शहर में अॉर्गेनाइज क्राइम को खत्म करना बड़ा टास्क: डीसी
जमशेदपुर : अॉर्गेनाइज क्राइम को खत्म करना जिला प्रशासन का बड़ा टास्क है. संगठित बड़े अपराधी, छुटभैये को संरक्षण देते हैं अौर वे लोग समाज में शांति भंग करते हैं. संगठित अपराध के खिलाफ पूरे राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में कार्रवाई की गयी है. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने बिष्टुपुर स्थित माइकल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
February 23, 2018 4:00 AM
जमशेदपुर : अॉर्गेनाइज क्राइम को खत्म करना जिला प्रशासन का बड़ा टास्क है. संगठित बड़े अपराधी, छुटभैये को संरक्षण देते हैं अौर वे लोग समाज में शांति भंग करते हैं. संगठित अपराध के खिलाफ पूरे राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में कार्रवाई की गयी है. यह बातें उपायुक्त अमित कुमार ने बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में होली को लेकर आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में जो भी सुझाव अौर मुद्दे आये हैं प्रशासन उस पर तत्परता से कार्रवाई करेगा. पूरे जिले को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया गया है तथा उसकी मॉनीटरिंग की जाती है,
इससे अपराधियों की पहचान में मदद मिल रही है. चैंबर के माध्यम से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया गया है. होली पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ थाना प्रभारी अौर अंचलाधिकारी की टीम अभी से लेकर होली तक कार्रवाई करेगी. अवैध वधशाला, रस ड्राइविंग, बाइकर्स गैंग तथा पूर्व की घटनाअों में शामिल रहे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. बैठक में एसपी सिटी प्रभात कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, धालभूम की एसडीअो माधवी मिश्रा,
घाटशिला के एसडीअो अरविंद लाल, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, बीडीअो, सीअो मौजूद थे. इस दौरान राम बाबू सिंह, बिरसानगर के प्रमोद तिवारी, बागबेड़ा के पारसनाथ मिश्रा, मानगो के शेख बदरूद्दीन, सनाउल्लाह अंसारी, मतलूब अनवर खान, मिराज खान, भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, बिष्टुपुर के गुरुचरण सिंह, परसुडीह के ईश्वर सोरेन, मुसाबनी के रानी सबरीन, बहरागोड़ा के चंडी चरण साव समेत एक दर्जन से अधिक समिति के मेंबरों ने अपने सुझाव दिये.
जुगसलाई का मॉडल अपना कर उदाहरण बन सकते हैं : एडीएम
एडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि वह जुगसलाई थाना शांति समिति की बैठक में शामिल हुए थे, वहां के लोगों ने बताया कि वे लोग समूह बना कर घर-घर जायेंगे तथा लोगों को होली की मुबारकबाद देंगे. साथ ही वे लोग पंपलेट छपवा रहे हैं, जिसमें सूखी होली खेलने, पानी की बचत करने सहित अनेक सलाह लिखा है. इस प्रयोग को दूसरे थाना क्षेत्र की शांति समिति भी अपना सकती है. आने वाले दो-तीन सालों में जमशेदपुर पूरे देश में उदाहरण बन सकता है.
हमें आइना दिखा रहे हैं, तो खुद को भी देखना होगा : डीएसपी
डीएसपी (विधि-व्यवस्था) विमल कुमार ने किसी घटना होने पर शांति समिति सदस्यों के सहयोग के मुद्दे पर काफी खरी-खरी कही. एक-दो घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक-एक घंटे तक सदस्य नहीं पहुंचे अौर मोबाइल स्वीच अॉफ कर दिया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. आप हमें आइना दिखा रहे हैं, तो खुद को भी आइना देखना होगा.
शांति भंग करने वाले बचेंगे नहीं : एसएसपी
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि पूर्व में शहर में हुई कई घटनाअों में कई लोग जेल गये हैं. अन्य लोगों के खिलाफ एविडेंस आते हैं, तो वह भी जेल जायेंगे. शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने शांति समिति की सदस्यों की उपस्थिति पर निराशा जतायी. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग युवाअों को समझायें कि किसी के बहकावे में आकर अपना भविष्य खराब न करें. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ वीडियो कैमरा रखें, ताकि कोई घटना होने पर उसकी समीक्षा की जा सके कि किसने गड़बड़ी की है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सरकारी नंबर के साथ-साथ पर्सनल नंबर भी वितरित करने को कहा.
‘अश्लील गाने नहीं बजायें’
एसडीअो माधवी मिश्रा ने कहा कि सभी डीजे मालिकों को थाना प्रभारियों के माध्यम से निर्देश दे दिये गये हैं कि वे इस बात का ध्यान रखें कि भड़काऊ-अश्लील गीत नहीं बजे. रात 10 बजे के बाद उसका इस्तेमाल नहीं हो. ऐसा होने पर कार्रवाई होगी. होली खेलने के बाद नदी में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए गोताखोर-तैराक तैनात किये जायेंगे. अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी के निर्देश दे दिये गये हैं.