फ्लैट के लिए 26 एकड़ जमीन मिली

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के तहत ऐसे लाभुकों को घर बनाकर दिया जाना है, जिनका अपना घर नहीं है और उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है. इस घटक के लिए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मीरूडीह में 26 एकड़ सरकारी जमीन योजना को मिली है. नगर निगम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:04 AM

आदित्यपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक तीन के तहत ऐसे लाभुकों को घर बनाकर दिया जाना है, जिनका अपना घर नहीं है और उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है. इस घटक के लिए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के मीरूडीह में 26 एकड़ सरकारी जमीन योजना को मिली है. नगर निगम के सिटी मैनेजर राहुल कुमार ने बताया कि इस योजना में पड़ोस के गोपीडीह में भी 15 एकड़ सरकारी जमीन चिह्नित की गयी है. जिसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है.

फ्लैट बनाने के लिए होगा ग्लोबल टेंडर : आवास योजना में ली गयी जमीन पर फ्लैट का निर्माण बिल्डर करेंगे. उनके चयन के लिए ग्लोबल टेंडर किया जायेगा. इस योजना में लाभुकों का चयन सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी सेरी इंफ्रास्ट्रक्चर ने किया है. एजेंसी ने 6137 लाभुकों का चयन किया है. योग्य लाभुकों से ऑन लाइन आवेदन भी स्वीकृत किये जा रहे हैं. इसके लिए www.pmaymis.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है. लाभुकों को प्रखंड कार्यालय से जारी आय प्रमाणपत्र व कोर्ट का एफिडेविट देना होगा.
घटक चार में 655 लाभान्वित : आवास योजना के घटक चार के तहत 655 लाभुक लाभान्वित हो चुके हैं. योजना के इस घटक में वैसे लाभुक जिनकी अपनी जमीन है, लेकिन वे घर नहीं बना सके हैं, उन्हें 2.25 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है. इस योजना के तहत अन्य लाभुकों द्वारा घर बनवाने का काम जारी हैं.
घटक दो में सब्सिडी वाला लोन : आवास योजना के घटक तीन के तहत किसी भी व्यक्ति को अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए या फ्लैट में घर लेने लिए 6 लाख रुपये तक के बैंक लोन मिलेंगे. इस लोन में सरकार की ओर से सात प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी.