झारखंड : भू-अर्जन पदाधिकारी से मारपीट मामला, विधायक साधु समेत 150 ग्रामीणों पर केस

चांडिल : विधायक, ग्रामीणों और भू-अर्जन पदाधिकारी में मारपीट का मामला सरायकेला/चांडिल/नीमडीह : बीते गुरुवार को ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले की जानकारी के लिए शुक्रवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की केंद्रीय कमेटी सरायकेला पहुंची. टीम ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 4:54 AM
चांडिल : विधायक, ग्रामीणों और भू-अर्जन पदाधिकारी में मारपीट का मामला
सरायकेला/चांडिल/नीमडीह : बीते गुरुवार को ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट मामले की जानकारी के लिए शुक्रवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की केंद्रीय कमेटी सरायकेला पहुंची. टीम ने आरोपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं मामले में नीमडीह थाना में विधायक साधुचरण महतो समेत 150 लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया. एसडीपीओ संदीप भगत ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है.
केंद्रीय टीम की बैठक के बाद अध्यक्ष दानियल कांडुलना व महासचिव यतिंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी पदाधिकारी के साथ विधायक का मारपीट करना जायज नहीं है.
एनएच-32 चौड़ीकरण के लिए जमीन देने वाले रैयतदारों के मुआवजा वितरण में त्रुटि थी, तो इसे उचित फोरम में रखना चाहिए था. विधायक साधुचरण महतो द्वारा भूअर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट के मामले की जांच करने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को सरायकेला पहुंची. सरायकेला के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिला. उनसे कहा कि मामले में प्रशासन की थोड़ी भी गलती नहीं है. विधायक ने पहले फोन पर धमकी दी. षड़यंत्र के तहत भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मार-पीट की.
झासा के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों से विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि अगर उनको गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संघ पूरे राज्य में हड़ताल कर आंदोलन करेगा. कार्रवाई नहीं होने पर झासा सरायकेला के डीसी, एसपी को भी हटाने की मांग करेगा. टीम ने मामले में संबंधित थानेदार और अन्य पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग भी की.
डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों को विधायक को गिरफ्तार करने और पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की. टीम ने झासा के सरायकेला यूनिट के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उनको मामले में हर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. झासा के महासचिव यतींद्र प्रसाद ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन केवल सरायकेला में नहीं बल्कि पूरे राज्य में होगा. सरायकेला जाने वाली टीम में झासा के अध्यक्ष दानियल कंडुलना, महासचिव यतींद्र प्रसाद, रामकुमार सिन्हा, अरविंद मिश्र, उदय प्रताप, प्रताप किचंगिया व अवध नारायण प्रसाद शामिल थे.
उधर, आरोपी विधायक सहित अन्य दोषी लोगों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरायकेला में पदाधिकारियों ने काला बल्लिा लगाकर काम किया. वह शनिवार को भी काला बल्लिा लगा कर विरोध प्रदर्शित करेंगे.
पदाधिकारियों ने 48 घंटे के अंदर विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर सरायकेला इकाई कलमबंद हड़ताल पर जायेगी. झासा की सरायकेला इकाई के अध्यक्ष अरुण वाल्टर सांगा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक पदाधिकारी जो सरकारी कार्य में ही गये हुए थे, परंतु विधायक द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके साथ मारपीट किया जाना अशोभनीय है.
मारपीट की घटना से पदाधिकारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने 48 घंटे के अंदर विधायक सहित अन्य दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ ही नीमडीह थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. विधायक के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे झासा के सदस्य
मामले को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारी ईचागढ़ विधायक के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. अध्यक्ष सांगा ने बताया कि इस संबंध में झासा की बैठक भी हुई है, जिसमें उनके कार्यक्रम का बहष्किार करने का नर्णिय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की करने की मांग भी की गयी है.
मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष राम कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार मिश्रा, सदस्य उदय प्रताप सहित सरायकेला जिला इकाई के अरुण वाल्टर सांगा, एसडीओ संदीप कुमार दुबे, एडीसी के वी पांडे, डीटीओ दिनेश रंजन, डीआरडीए डायरेक्टर अनिता सहाय, चांडिल एसडीओ भागीरथी प्रसाद, सीओ शुभ्र रानी, बीडीओ प्रवीण कुमार, बालकिशोर महतो, दयानंद प्रसाद, कामीनी कौशल लकड़ा, प्रियंका कुमारी सहित कई पदाधिकारी थे. झासा की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई ने शुक्रवार को बैठक कर शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया.
पांच को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी देंगे: साधु
विधायक साधुचरण महतो ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के विरूद्ध भी मदन सिंह सरदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसलिए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए.
यदि ऐसा नहीं हुआ, तो पांच मार्च को वह पांच हजार कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे और गिरफ्तारी भी देंगे. उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने उन पर मारपीट का जो आरोप लगाया है. वह बेबुनियाद है. ग्रामीण जगन्नाथपुर दुर्गा मंदिर परिसर में अपने जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर रहे थे. वहां किसी पदाधिकारी को जाने की कोई जरूरत ही नहीं थी.
एसडीओ, बीडीओ ने काला बिल्ला लगा किया काम
शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल के सभी सदस्यों सह चांडिल एसडीओ भागीरथ प्रसाद समेत चांडिल, कुकड़ू, नीमडीह व ईचागढ़ प्रखंड के बीडीओ, सीओ ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सरायकेला इकाई के चांडिल अनुमंडल में कर्मचारियों ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.

Next Article

Exit mobile version