गलत भुगतान का दबाव बना रहे हैं सिन्हा : तिवारी

जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एमएन तिवारी ने कहा कि उन्होंने डॉ एमआर सिन्हा के खिलाफ चार पन्ने का आरोप-पत्र तैयार किया है. इसे विवि के अलावा नौ मार्च को प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक में पहुंचकर उठाएंगे. तिवारी ने कहा कि वह कॉलेज के सीनियर प्राध्यापक हैं. प्रभारी प्राचार्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:01 AM
जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एमएन तिवारी ने कहा कि उन्होंने डॉ एमआर सिन्हा के खिलाफ चार पन्ने का आरोप-पत्र तैयार किया है. इसे विवि के अलावा नौ मार्च को प्रस्तावित सिंडिकेट की बैठक में पहुंचकर उठाएंगे. तिवारी ने कहा कि वह कॉलेज के सीनियर प्राध्यापक हैं. प्रभारी प्राचार्य के पद पर उनकी दावेदारी को कमजोर करने के लिए डाॅ एमआर सिन्हा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इससे उनके स्वाभिमान को चोट लगी है. उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ सिन्हा के खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए दावा किया कि गलत भुगतान में साथ नहीं देने के कारण उन्हें निशाने पर लिया गया है. वह इस मामले की पूरी पाेल खोलकर रख देंगे.
काम नहीं, इसलिए नोटिस, अब और न उछालें मुद्दा : सिन्हा
जमशेेदपुर. जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एमआर सिन्हा ने डॉ एमएन तिवारी के बयान पर कहा कि काम नहीं करने के कारण उन्हें नोटिस दिया था. अब वह इस मुद्दे को और अधिक तूल नहीं देना चाहते. कॉलेेज के दो सीनियर शिक्षकों के बीच का मतभेद सार्वजनिक होने से कॉलेज की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस मुद्दे को बहुत अधिक महत्व न दे.
डॉ. सिन्हा ने कहा कि उनके छोटे से कार्यकाल में कॉलेज की एक सकारात्मक छवि बनी है. वह अपने हाथ से इस छवि को खराब नहीं होने देना चाहते. उन्होंने कहा कि अगर डाॅ. तिवारी को पत्र लिखना है, तो वह लिखें. लेकिन इसे मीडिया में सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version