मंत्री ने मानगो पार्क का निरीक्षण किया, लोगों से मिलकर लिया सुझाव

जमशेदपुर. मंत्री सरयू राय ने रविवार को मानगो स्थित नेचर पार्क अौर पृथ्वी पार्क का अौचक निरीक्षण किया. मंत्री ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बात की अौर उनके सुझावों को संज्ञान में लिया. इसके बाद श्री राय ने जवाहर नगर रोड नंबर 14, मंदिर पथ को डिमनी बस्ती से जोड़ने वाली सड़क व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:03 AM
जमशेदपुर. मंत्री सरयू राय ने रविवार को मानगो स्थित नेचर पार्क अौर पृथ्वी पार्क का अौचक निरीक्षण किया. मंत्री ने मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से बात की अौर उनके सुझावों को संज्ञान में लिया.
इसके बाद श्री राय ने जवाहर नगर रोड नंबर 14, मंदिर पथ को डिमनी बस्ती से जोड़ने वाली सड़क व नाली के कार्य का जायजा लिया अौर काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मंत्री के साथ मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डीएफअो सबा अहमद, अमरेंद्र पासवान, संध्या नंदी, नितिन त्रिवेदी, विकास सिंह, अनिमेष सिन्हा, संजय कुमार सिंह, शंकर बनर्जी, प्रवीण सिंह, दुर्गा दत्ता, लाला जोशी, आकाश साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version