कर्मचारियों को टेंशन फ्री माहौल दे यूनियन

टीएमएल ड्राइव लाइन. राजेंद्र सिंह ने यूनियन नेताओं को विवाद सुलझाने की दी नसीहत, कहा जमशेदपुर : इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते आैर महामंत्री आरके सिंह को टाटा मोटर्स कंपनी में टेंशन फ्री माहौल बनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:05 AM
टीएमएल ड्राइव लाइन. राजेंद्र सिंह ने यूनियन नेताओं को विवाद सुलझाने की दी नसीहत, कहा
जमशेदपुर : इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते आैर महामंत्री आरके सिंह को टाटा मोटर्स कंपनी में टेंशन फ्री माहौल बनाने को कहा है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारी टेंशन में रहेंगे तो काम कैसे करेंगे, कंपनी का उत्पादन कैसे होगा. बिष्टुपुर के एक होटल में रविवार की सुबह राजेंद्र सिंह ने दोनों नेताओं को टाटा मोटर्स में यूनियन को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने की सलाह दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपस के विवाद से नुकसान कर्मचारियों का होगा. राजेंद्र सिंह ने तोते और आरके सिंह को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो चिह्नित कर लोगों को संगठन से निकाल दूंगा, लेकिन इस तरह यूनियन नहीं चलाये.
जो लोग विपक्ष में हैं, उनके साथ बैठकर विवाद का समाधान करें और उन्हें भी मिलाकर चलें. राजेंद्र सिंह ने दोनों नेताओं को कहा कि प्रबंधन के बहकावे में नहीं आये. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार बोल दिया कि मैं यूनियन (टाटा मोटर्स कंपनी के यूनियन) का अध्यक्ष नहीं बनूंगा तो नहीं बनूंगा, लेकिन इंटक के नाते और टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के प्रति पुराना लगाव होने को लेकर उन्हें अकेला भी नहीं छोडूंगा.
राजेंद्र सिंह मैनेज होने वाला नहीं
पिछले साल टाटा मोटर्स यूनियन गठन की चर्चा करते हुए राजेंद्र सिंह ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रबंधन के निचले स्तर के अधिकारी बोल रहे है कि राजेंद्र सिंह मैनेज हो गये है. ऐसे अधिकारियों को जाकर बोल दीजिये कि राजेंद्र सिंह मैनेज होने वालों में से नहीं हैं.
उनके बारे में टाटा मोटर्स के एबी लाल, बोरवंकर ये बात नहीं बोल सकते है, लेकिन निचले स्तर के एक-दो अधिकारी ये सोच रहे हैं, कि राजेंद्र सिंह मैनेज हो जायेंगे तो ये उनकी भूल है. राज्य के 980 यूनियनों का निबंधन झारखंड में रद्द किये जाने पर राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार और झारखंड में अभी कई चीजों का बंटवारा नहीं हुआ हैं. नेताओं ने की राजेंद्र से मुलाकात : रविवार को इंटक नेता राजेंद्र सिंह से शहर के विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की.
मुलाकात करने वालों में प्रमुख नेताओं में टाटा वर्कर्स यूनियन के नव निर्वाचित डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, नीतेश राज, टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, शमशेर खान, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, नगर अध्यक्ष संजीव रंजन, टीएमएल यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता अजय सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version