Advertisement
गैस कम मिली, तो एजेंसी ब्लैक लिस्टेड
जमशेदपुर : रसाेई गैस सिलेंडर में घटताैली मिल रही शिकायताें काे इंडियन अॉयल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए एजेंसियाें काे चेतावनी जारी की है. एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि गाेदाम से निकलने वाले हर सिलेंडर का वजन सही हाे. ग्राहकाें की शिकायत मिलने आैर जांच के दाैरान पकड़े जाने […]
जमशेदपुर : रसाेई गैस सिलेंडर में घटताैली मिल रही शिकायताें काे इंडियन अॉयल प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए एजेंसियाें काे चेतावनी जारी की है. एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि गाेदाम से निकलने वाले हर सिलेंडर का वजन सही हाे. ग्राहकाें की शिकायत मिलने आैर जांच के दाैरान पकड़े जाने पर संबंधित एजेंसी काे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. हाेम डिलिवरी करने वाले रिफिल ब्वाॅय काे एजेंसी संचालक इलेक्ट्रॉनिक मीटर उपलब्ध करायेंगे. स्प्रींग मीटर से गैस सिलेंडर का वजन नहीं किया जायेगा. बीते दिनों काशीडीह की चंद्रकला गैस एजेंसी द्वारा चंद्रबली अपार्टमेंट में कम वजन वाले सिलेंडर की आपूर्ति का विरोध करने पर रिफिल व्यॉय मारपीट पर उतारू हाे गये थे, जिसके बाद पुलिस बुलायी गयी. जांच में 47 सिलेंडराें में से 38 में वजन कम पाया गया.
इंडियन अॉयल के अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि ग्राहकाें काे बेहतर सेवा प्रदान करना हर एजेंसी का दायित्व है. ऐसे में सभी काे 10 दिनाें के अंदर इलेक्ट्रॉनिक मीटर हर रिफिल ब्वॉय काे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
पिछले दिनाें मानगाे डिमना राेड में एक एजेंसी द्वारा उज्ज्वला के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे, इसकी शिकायत मिलने उसके खिलाफ आर्थिक दंड लगाया गया. एक एजेंसी द्वारा उपभाेक्ता काे पानी भरा सिलेंडर आपूर्ति किया गया था, उसे जब्त कर जांच के लिए भेजा गया. इन मामलों में जांच रिपाेर्ट का खुलासा आज तक इंडेन ने नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement