जमशेदपुर : पंजाब से मंगायी गयी 77 हजार रुपये की शराब जब्त
जमशेदपुर : होली के दौरान ड्राइ डे में अवैध तरीके से बेचने के लिए लायी गयी 77 हजार मूल्य की अंग्रेजी शराब सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा के एक घर से जब्त कर ली गयी है. शराब की बोतलों पर सेल फॉर अोनली पंजाब दर्ज है. शराब मंगाने वाले विमल टुडू को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर […]
जमशेदपुर : होली के दौरान ड्राइ डे में अवैध तरीके से बेचने के लिए लायी गयी 77 हजार मूल्य की अंग्रेजी शराब सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा के एक घर से जब्त कर ली गयी है. शराब की बोतलों पर सेल फॉर अोनली पंजाब दर्ज है. शराब मंगाने वाले विमल टुडू को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सहायक उत्पाद आयुक्त मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि सुंदरनगर के जोंड्रागोड़ा में गांव में अवैध रूप से शराब मंगाकर रखी गयी है. इसके बाद विमल टुडू के घर पर छापेमारी की गयी. उसके घर से 32 बोतल मैकडावल नंबर 1 रम, 188 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हीक्सकी, 152 बोतल 180 एमएल इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग की 6 बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार विमल टुडू ने पूछताछ में बताया कि उसने कुछ साथियों के साथ मिल कर होली में बेचने के लिए शराब मंगाया था. यह शराब पंजाब से मंगायी गयी थी. चौका-चांडिल के बीच शराब लेकर गाड़ी आयी थी अौर वे लोग वहां से शराब लाये थे.