Advertisement
जमशेदपुर : गर्मी में मानगो, कदमा और सोनारी में कम कटेगी बिजली
मानगो क्षेत्र में सिर्फ गर्मी में रोजाना 50 मेगावाट बिजली की जरूरत जमशेदपुर : मानगो, कदमा व सोनारी के गैर कंपनी इलाकों में इस बार गर्मी में कम बिजली कटेगी. इसकी तैयारी बिजली बोर्ड ने की है. सोमवार को मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त […]
मानगो क्षेत्र में सिर्फ गर्मी में रोजाना 50 मेगावाट बिजली की जरूरत
जमशेदपुर : मानगो, कदमा व सोनारी के गैर कंपनी इलाकों में इस बार गर्मी में कम बिजली कटेगी. इसकी तैयारी बिजली बोर्ड ने की है. सोमवार को मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए फील्ड वर्क करने पर जोर दिया.
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मानगो क्षेत्र में सिर्फ गर्मी में रोजाना 50 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है. मानगो वन, मानगो टू और चेपापुर पारीडीह में डॉग कंडक्टर लगाकर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है. बालीगुमा ग्रिड से काली मंदिर सब-स्टेशन को जोड़ने पर जोर दिया गया. अभी यह सब-स्टेशन मानीकुई के माध्यम से चल रहा है.
अप्रैल से काली मंदिर का सबस्टेशन से कपाली को भी जोड़ा जायेगा. इसके अलावा दो नये सबस्टेशन गजाडीह तुरियाबेड़ा के पास सबस्टेशन को अप्रैल में चार्ज करने का आश्वासन बोर्ड के अधिकारियों ने दिया. इसके अलावा गोकुलनगर का सबस्टेशन को विभागीय स्तर पर बोर्ड के माध्यम से चालू कराया जायेगा. जवाहरनगर सबस्टेशन को जून माह में चार्ज करने पर बल दिया गया.
पटमदा-बोड़ाम में रहा रातभर ब्लैक आउट. रविवार को रात को आये आंधी तूफान में चांडिल से पटमदा-बोड़ाम गयी 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में 10 घंटे बाधित रही. पटमदा-बोड़ाम कटिंग फीडर में सुबह में पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट का पता लगा. फॉल्ट दुरुस्त करने के बाद सोमवार सुबह नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई.
मानगो : केबुल कटने से कई इलाके अंधेरे में. मानगो दाइगुट्टू में मेंटेनेंस को लेकर सोमवार की सुबह से शाम तक बिजली अनियमित रही. मानगो 15 नंबर रोड में सब स्टेशन के समीप शाम साढ़े चार बजे एजेंसी द्वारा कराये गये कार्य के दौरान केबुल कट जाने से पूरे दाइगुट्टू में बिजली गुल हो गयी.
इस तरह दाईगुट्टू अौर आस-पास के हजारों परिवार घंटों अंधेरे में रहे. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. केबुल कटने के कारण का पता लगाकर बिजली अधिकारी एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया कर रहे थे. कटे केबुल को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया था. बिजली अधिकारियों के अनुसार रात तक बिजली की सप्लाई बहाल कर ली जायेगी.
छोटागोविंदपुर में तार टूटा, रातभर ब्लैक आउट. जमशेदपुर. रविवार रात 11 बजे की रात छोटागोविंगपुर चांदनी चौक के समीप 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का तार आंधी में टूट गया. इससे छोटागोविंदपुर के इलाके में रातभर ब्लैक आउट रहा. सुबह में तार बदलने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई. बिजली आपूर्ति बंद रहने से कई इलाके में सुबह के समय की जलापूर्ति बाधित हुई अौर हजारों उपभोक्ताओं का रुटिन कामकाज प्रभावित हुआ.
बाबाकुटी में छह बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा. कैरेज कॉलोनी स्थित बाबाकुटी में विद्युत विभाग ने छह बिजली बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया. उन पर 2.55 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया था. यह जानकारी विद्युत एसडीओ ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement