21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉकर को रोका, हंगामा

जमशेदपुर : संस्थापक दिवस की लाइटिंग लगाने के नाम पर सोमवार को जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉकिंग रोक दी गयी. विगत सालों में ऐसा नहीं किया जाता था. फरवरी के पहले दस दिनों से ही गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गयी है. मॉर्निंग वॉक पर रोक लगाने से माॅर्निंग वाकरों ने सोमवार को जुबिली पार्क […]

जमशेदपुर : संस्थापक दिवस की लाइटिंग लगाने के नाम पर सोमवार को जुबिली पार्क में मॉर्निंग वॉकिंग रोक दी गयी. विगत सालों में ऐसा नहीं किया जाता था.
फरवरी के पहले दस दिनों से ही गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गयी है. मॉर्निंग वॉक पर रोक लगाने से माॅर्निंग वाकरों ने सोमवार को जुबिली पार्क गेट पर हंगामा किया. गार्ड से उनकी कहा- सुनी भी हुई. लोगों ने इसकी शिकायत मंत्री सरयू राय से की. मंत्री ने इस बारे में उपायुक्त अमित कुमार और जुस्को के एमडी आशीष माथुर से बातचीत की.
मंत्री ने कहा कि इस गेट को बंद किया जाना जरूरी भी है तो सुबह के वक्त खोल दिया जाये ताकि लोगों की आवाजाही होती रहे. जुस्को के एमडी ने जवाब दिया कि होली को लेकर कर्मचारी छुट्टी पर रहेंगे इस कारण युद्धस्तर पर काम कराने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरयू राय ने कहा कि बिजली का कनेक्शन बंद कर दिया जाये, उसके बाद सुबह नौ बजे से फिर से बिजली ऑन कर दिया जाये. अब तक फैसला नहीं हो पाया कि मॉर्निंग वॉक जारी रहेगी या नहीं.
गाड़ी जाने पर रोक, आम लोगों की इंट्री पर रोक नहीं थी. जिला प्रशासन को भी जो पत्र जुस्को ने दिया है, उसमें आम लोगों के पैदल जाने पर रोक लगाने की बात नहीं कही गयी थी, गाड़ी जाने पर रोक लगायी गयी थी. लेकिन आम लोगों को भी रोक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें