35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एक माह में 15 हजार शौचालय नहीं बने

जमशेदपुर : स्वच्छता अभियान में लाख दावों के बावजूद 15 हजार शौचालय का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया. वहीं एक माह चले स्वच्छता अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में गत 26 जनवरी से लेकर 25 फरवरी 2018 तक ‘अब नहीं तो कब’ चले स्वच्छता संकल्प अभियान झारखंड सरकार ने चलाया था. वहीं निर्धारित समय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : स्वच्छता अभियान में लाख दावों के बावजूद 15 हजार शौचालय का निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया. वहीं एक माह चले स्वच्छता अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम में गत 26 जनवरी से लेकर 25 फरवरी 2018 तक ‘अब नहीं तो कब’ चले स्वच्छता संकल्प अभियान झारखंड सरकार ने चलाया था.

वहीं निर्धारित समय सीमा में 11 प्रखंडों में 25 हजार में से 15 हजार शौचालय बनाने में भी प्रशासन फेल रही. मैसन (राजमिस्त्री) की कमी, मजदूर, मटेरियल समस्या समेत अन्य कारण को प्रशासन ने चिह्नित किया है. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड) में सर्वाधिक शौचालय का निर्माण किया गया है, इसमें बेस लाइन सर्वे के मुताबिक यहां 697 शौचालय का निर्माण किया गया, जबकि व्यक्तिगत 7,450 शौचालय का निर्माण किया गया है. सूत्रों के मुताबिक 25 हजार शौचालय के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने समयावधि बढ़ा दी है.

अभियान में कहां कितने शौचालय बने
बहरागोड़ा 920
बोड़ाम 352
चाकुलिया 1323
धालभूमगढ़ 594
डुमरिया 1939
घाटशिला 927
गोलमुरी सह जुगसलाई 8047
पटमदा 922
कुल 14,951
टेक्निकल कारणों से एक माह में 25 हजार शौचालय का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन लक्ष्य को पूरा करने के लिए समय मिला है, जल्द 25 हजार शौचालय का निर्माण पूरा किया जायेगा.
– शिशिर सोरेन, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, जमशेदपुर प्रमंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels