profilePicture

सरकारी पैसे के दुरुपयोग मामले में जांच रिपोर्ट दें

जमशेदपुर : जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी पैसे का दुरुपयोग व गलत तरीके से क्वार्टर आवंटन करने के मामले की जांच करने की मांग पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह ने पिछले दिनों उपायुक्त व स्वास्थ्य सचिव से की थी. इसको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं. निदेशक प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 8:56 AM
जमशेदपुर : जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी पैसे का दुरुपयोग व गलत तरीके से क्वार्टर आवंटन करने के मामले की जांच करने की मांग पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह ने पिछले दिनों उपायुक्त व स्वास्थ्य सचिव से की थी. इसको गंभीरता से लेते हुए विभाग ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं.
निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं झारखंड सरकार के डॉ सुमंत मिश्रा ने सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के साथ ही अवगत कराने को कहा है. इस पत्र के आलोक में सिविल सर्जन ने तीन सदस्यों की टीम गठित की है, जिसमें डॉ बीएन उषा, डॉ धीरज कुमार व डीपीएम निर्मल कुमार दास को शामिल किया गया है. सिविल सर्जन ने जांच के लिए दो फरवरी को ही लेटर जारी कर दिया था, लेकिन अभीतक इस मामले में कोई जांच नहीं की गयी है.
एसडीओ ने सिविल सर्जन को जांच के लिए लिखा पत्र. मामले को गंभीरता काे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूमगढ़ ने 24 फरवरी को सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को पत्र लिखा था, जिसमें पूर्व सैनिक सत्येंद्र प्रसाद द्वारा जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी पैसे के दुरुपयोग, स्टाफ क्वार्टर के गलत आवंटन करने के मामले की जांच करने का आदेश दिया है. मामले की जांच कर अपने मंतव्य के साथ एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, ताकि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version