अनाबाद निधि को स्कूल पर खर्च करने का आदेश

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले में पड़े अनाबाद निधि से जर्जर विद्यालयों के मरम्मत के आदेश दिये. मुख्यमंत्री ने यह आदेश मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में सभी जिलों के डीसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी. सीएम ने अनाबाद निधि से जर्जर स्कूलों के मरम्मत के अलावा जर्जर व पुराने आनंगबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 8:58 AM
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले में पड़े अनाबाद निधि से जर्जर विद्यालयों के मरम्मत के आदेश दिये. मुख्यमंत्री ने यह आदेश मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम में सभी जिलों के डीसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी. सीएम ने अनाबाद निधि से जर्जर स्कूलों के मरम्मत के अलावा जर्जर व पुराने आनंगबाड़ी केंद्रों, आदिम जनजाति के हॉस्टल आदि को ठीक करने को कहा है. गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम में अनाबाद निधि में 18 करोड़ रुपये का फंड है.
ऐसे बदले आंकड़े
तिथि नामांकित बच्चे कितना है अंतर
20 फरवरी 534126 –
21 फरवरी 540173 06047 अधिक
22 फरवरी 550466 10293 अधिक
23 फरवरी 550114 352 कम

Next Article

Exit mobile version