गीतांजलि एक्स. में छात्राओं से छेड़खानी, चार गये जेल

जमशेदपुर. गीतांजलि एक्सप्रेस में विवेकानंद कॉलेज कोलकाता की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में रेल पुलिस टाटानगर ने चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विवेकानंद कॉलेज कोलकाता की असिस्टेंट प्रोफेसर माला बीका भट्टाचार्य के बयान पर कार्तिक मंडल, हरिश्चंद्र मंडल, संतोष मंडल और आनंद मंडल के खिलाफ छेड़खानी का मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 9:02 AM
जमशेदपुर. गीतांजलि एक्सप्रेस में विवेकानंद कॉलेज कोलकाता की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोप में रेल पुलिस टाटानगर ने चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विवेकानंद कॉलेज कोलकाता की असिस्टेंट प्रोफेसर माला बीका भट्टाचार्य के बयान पर कार्तिक मंडल, हरिश्चंद्र मंडल, संतोष मंडल और आनंद मंडल के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया गया था. सभी आरोपी जिला साहेबगंज के राधानगर थाना के रहने वाले हैं.
नागपुर से गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 2 में 27 छात्राएं और 8 छात्र असिस्टेंट प्रोफेसर माला बीका भट्टाचार्य के नेतृत्व में भ्रमण के बाद हावड़ा लौट रहे थे. उसी कोच में चार युवक बैठे हुए थे. छात्राओं से छेड़खानी किये जाने की शिकायत मिलने पर असिस्टेंट प्रोफेसर माला बीका भट्टाचार्य ने ट्रेन में मौजूद ऑन ड्यूटी रनिंग आरपीएफ जवानों से की. जवानों ने ट्रेन में बैठे सभी युवकों को हिरासत में ले लिया. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर रेल पुलिस टाटानगर को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version