आज होली मनाने शहर आयेंगे सीएम
जमशेदपुर : बस्तियों को 30 साल का लीज दिलाने के फैसले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहली बार शहर आने वाले हैं. वे होली जमशेदपुर में ही मनायेंगे. उनके शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की तैयारी की गयी है. भाजपा, भाजयुमो, बस्ती विकास समिति के अलावा कई सारे संगठन ने सीएम के […]
जमशेदपुर : बस्तियों को 30 साल का लीज दिलाने के फैसले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पहली बार शहर आने वाले हैं. वे होली जमशेदपुर में ही मनायेंगे.
उनके शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की तैयारी की गयी है. भाजपा, भाजयुमो, बस्ती विकास समिति के अलावा कई सारे संगठन ने सीएम के अभिनंदन की तैयारी की है. सिख समुदाय के रंगरेटा महासभा की ओर से भी उनके अभिनंदन की तैयारी की गयी है.