जुबिली पार्क गेट से जू तक बस सेवा चालू
साकची गेट से जू तक जाने और वापस आने का किराया 10 रुपये प्रयोग के तौर पर 6 मार्च तक के लिए संचालित हो रही सेवा, विस्तारीकरण पर भविष्य में फैसला होगा प्रबंधन जमशेदपुर. संस्थापक जयंती पर जू प्रबंधन ने शहरवासियों को बस सेवा का तोहफा दिया है. साकची जुबिली पार्क गेट से जू तक […]
साकची गेट से जू तक जाने और वापस आने का किराया 10 रुपये
प्रयोग के तौर पर 6 मार्च तक के लिए संचालित हो रही सेवा, विस्तारीकरण पर भविष्य में फैसला होगा प्रबंधन
जमशेदपुर. संस्थापक जयंती पर जू प्रबंधन ने शहरवासियों को बस सेवा का तोहफा दिया है. साकची जुबिली पार्क गेट से जू तक बस सेवा की बुधवार से शुरुआत की गयी.
साकची स्थित जुबिली पार्क गेट से जू तक लोग बस से जाकर आ सकेंगे. इसके लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. प्रयोग के तौर पर यह सेवा 6 मार्च तक चलेगी. सेवा के विस्तारीकरण पर जू प्रबंधन बाद में निर्णय लेगा. जू के डायरेक्टर विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि पहले दिन बस सेवा को अच्छा रिस्पांस मिला है. पहले दिन बस ने 15 चक्कर लगाये.
हर आधे घंटे के अंतराल पर बस चलेगी. उन्होंने बताया गया कि फिलहाल पार्क की सजावट के कारण जुबिली पार्क के अंदर वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है. लिहाजा जू देखने आने वालों को एक विकल्प उपलब्ध कराया गया है. पहले दिन सेवा का लाभ उठाने वालों ने इसे शानदार अनुभव बताया.
ये होंगे कार्यक्रम
टाटा स्टील के निदेशक करेंगे टाटा टेक एक्स का उदघाटन
टाटा स्टील के निदेशक डॉ पीटर ब्लाउहॉफ बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ में युवा इंजीनियरों की खोज व अविष्कारों की प्रदर्शनी टाटा टेक एक्स का उदघाटन करेंगे. दो मार्च की शाम चार बजे इसका उदघाटन होने वाला है.
दो मार्च को रतन टाटा करेंगे नवल टाटा हॉकी एकेडमी का उदघाटन
टाटा संस के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा दो मार्च को शाम पौने पांच बजे तार कंपनी मैदान में तैयार नवल टाटा हॉकी एकेडमी का उदघाटन करेंगे. इस एकेडमी का संचालन टाटा समूह द्वारा किया जा रहा है, जिसमें गरीब बच्चों से लेकर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. उदघाटन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.
जुबिली पार्क की लाइटिंग का उदघाटन करेंगे चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जुबिली पार्क की लाइटिंग का उदघाटन दो मार्च की शाम साढ़े छह बजे करेंगे. उनके साथ एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा भी कार्यकर्म में हिस्सा लेंगे. पार्क की लाइटिंग के बाद वे वहां लगे स्टॉल व प्रदर्शनी का भी उदघाटन करेंगे.
चंद्रशेखरन की पत्नी टीएमएच के नये नर्स हॉस्टल का करेंगी उदघाटन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की पत्नी श्रीमती चंद्रशेखरन तीन को सुबह साढ़े 11 बजे टीएमएच के नर्स हॉस्टल का उदघाटन करेंगी. हॉस्टल को नये सिरे से बनाया गया है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा नर्स रह सकेंगी और उनके रहने के लिए उत्तम इंतजाम भी किया गये हैं.
रैयतों को मिला मुआवजा एप्रोच रोड का रास्ता साफ
बड़ाबांकी पुल
रैयतों के विरोध के कारण यहां गत छह वर्षों से एप्रोच रोड का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा था
जमशेदपुर : बड़ाबांकी में दो रैयतों के बीच 9.35 लाख रुपये मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. बड़ाबाकी में सुवर्णरेखा नदी पर बने पुल के एप्रोच रोड में जमीन अधिग्रहण के एवज में यह मुआवजा दिया गया. इसके साथ ही पुल के एप्रोच रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. एप्रोच रोड के लिए दो रैयतों से कुल 47.25 डिसमिल जमीन ली गयी थी. स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण छह साल से एप्रोच रोड का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा था.
मुआवजा भुगतान के बाद टेल्को धोबीघाट मोड़ से बड़ाबांकी पुल के एप्रोच रोड के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग को सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.