श्रीलेदर्स व डेज हाेटल का सर्वे पूरा, 97 लाख भरेंगे टैक्स

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने साकची बाजार स्थित श्रीलेदर्स फुटवियर आैर मेन राेड स्थित डेज अॉनर हाेटल में सर्वे का काम बुधवार काे पूरा कर लिया. आयकर विभाग ने लगभग चार कराेड़ रुपये का अघाेषित काराेबार प्रतिष्ठान में पाया है. इसके एवज में लगभग 97 लाख रुपये टैक्स-जुर्माना श्रीलेदर्स-डेज हाेटल प्रबंधन ने आइटी काे जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 5:04 AM
जमशेदपुर : आयकर विभाग ने साकची बाजार स्थित श्रीलेदर्स फुटवियर आैर मेन राेड स्थित डेज अॉनर हाेटल में सर्वे का काम बुधवार काे पूरा कर लिया. आयकर विभाग ने लगभग चार कराेड़ रुपये का अघाेषित काराेबार प्रतिष्ठान में पाया है. इसके एवज में लगभग 97 लाख रुपये टैक्स-जुर्माना श्रीलेदर्स-डेज हाेटल प्रबंधन ने आइटी काे जमा कराना स्वीकार कर लिया है.