5948 परीक्षार्थियों के लिए 13 परीक्षा केंद्र

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2014 गुरुवार को शहर के 12 एवं सरायकेला-खरसावां के कबीरनगर, कपाली स्थित परीक्षा केंद्र अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. इस तरह झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा शहर व आसपास में 5948 परीक्षार्थियों के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 1.30 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 10:03 AM

जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2014 गुरुवार को शहर के 12 एवं सरायकेला-खरसावां के कबीरनगर, कपाली स्थित परीक्षा केंद्र अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी.

इस तरह झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद द्वारा शहर व आसपास में 5948 परीक्षार्थियों के लिए कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा सुबह 9.00 से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शहर स्थित केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से 12 जोनल सह स्टेटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

परीक्षार्थियों पर होगी पैनी नजर
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर वीक्षकों की पैनी नजर होगी. इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. हाल में ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) में इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस की सहायता से नकल करते दो परीक्षार्थी पकड़े गये थे. विशेष सख्ती बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version