जामडीह में राजा को पूजा करने नहीं देंगे : फकीर
जमशेदपुर: विशु सेंदरा पर्व को लेकर वन विभाग दोनों पक्षों को मनाने में विफल रहा. दोनों समितियां निर्धारित तिथि को लेकर डटी रही. दूसरी ओर दलमा बुरू सेंदरा दिसुआ समिति ने कहा है कि वह दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम को जामडीह में 11 मई को पूजा नहीं करने देगा. वह कहीं और पूजा कर सकते […]
जमशेदपुर: विशु सेंदरा पर्व को लेकर वन विभाग दोनों पक्षों को मनाने में विफल रहा. दोनों समितियां निर्धारित तिथि को लेकर डटी रही. दूसरी ओर दलमा बुरू सेंदरा दिसुआ समिति ने कहा है कि वह दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम को जामडीह में 11 मई को पूजा नहीं करने देगा. वह कहीं और पूजा कर सकते हैं. श्री हेम्ब्रम ने 12 मई को सेंदरा पर्व मनाने को घोषणा कर रखी है. वहीं समिति के सचिव फकीरचंद्र सोरेन ने 19 मई को सेंदरा पर्व मनाने का फैसला लिया है.
18 को जामडीह में होगी पूजा-अर्चना
फकीरचंद्र ने कहा कि सेंदरा पुजारी धनंजय पहाड़िया 18 मई को जामडीह में पूजा अर्चना करेंगे. दूसरी ओर दलमा बुरू सेंदरा समिति के देश प्रधान राकेश हेम्ब्रम ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो वह दूसरी जगह पूजा अर्चना करेंगे.
बैठक में श्री सोरेन के साथ बरहा दिशोम परगना-कारान हांसदा, भोलानाथ सोरेन, सुकलाल पहाड़िया, रूपाई मांझी, सरकार माझी, सोमाय सोरेन, भोला सिंह मुंडा, राजेंद्र मांझी, गिड्डू बेसरा, धनंजय पहाड़िया व अन्य उपस्थित थे.
एकतरफा फैसले को नहीं मानेंगे
श्री सोरेन ने बताया कि हर साल किसी खास दिन सेंदरा होता, तो राकेश हेंब्रम के फैसले पर समिति विचार कर सकती थी. इससे दिसुआ शिकारी सेंदरा की तारीख को लेकर दिग्भ्रमित नहीं होते. लेकिन उसने कोई लिखित जानकारी वन विभाग को नहीं दी है. इसलिए उनके एकतरफा फैसले को नहीं माना जायेगा. समिति सामूहिक फैसले को ही प्राथमिकता देगी. वह 19 मई को ही सेंदरा पर्व मनायेंगे.
नहीं मानी दोनों समितियां
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को विभाग ने श्री सोरेन समर्थकों को बातचीत के लिए बुलाया था. रेंजर मंगल कच्छप ने उनसे 12 मई को ही पर्व मनाने का आग्रह किया. मगर उन्होंने इस आग्रह को ठुकरा दिया. श्री कच्छप ने मंगलवार को दलमा राजा राकेश हेम्ब्रम से भी इस मुद्दे पर बातचीत की थी. उन्होंने दलमा राजा से आग्रह किया था कि वह फकीरचंद्र सोरेन से मिल कर आपसी सहमति बनायें, ताकि एक ही दिन पर्व मनाया जा सके.
सेंदरा पर पीसी आज
आदिवासी हो समाज ने सेंदरा पर्व को लेकर गुरुवार को सोनारी स्थित टीसीसी में प्रेस कांफ्रेंस बुलाया है. यह जानकारी समाज के अध्यक्ष डेमका सोय ने दी.