मेघालय के व्यापारी से 25 लाख की धोखाधड़ी
जमशेदपुर: मेघालय पुलिस ने बुधवार की शाम जुगसलाई गौशाला रोड निवासी अनुराधा दुबे को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मेघालय के शिलांग सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. अनुराधा पर शेयर कंपनी के डीमेट एकाउंट के जरिये मेघालय के व्यापारी निलेश टेबरीवाला के खाता से 25 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है. […]
जमशेदपुर: मेघालय पुलिस ने बुधवार की शाम जुगसलाई गौशाला रोड निवासी अनुराधा दुबे को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मेघालय के शिलांग सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था.
अनुराधा पर शेयर कंपनी के डीमेट एकाउंट के जरिये मेघालय के व्यापारी निलेश टेबरीवाला के खाता से 25 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है. वारंट लेकर मेघालय के दारोगा एचएन यादव शहर पहुंचे और जुगसलाई पुलिस की मदद से छापामारी की. उसके सहयोगी बोकारो तथा कोलकाता में रहते हैं. शिलांग सदर थाना में 4 अप्रैल को निलेश ने मामला दर्ज कराया है.
अनुराधा का इंडिया इंफो में है एकाउंट
जांच कर रहे श्री यादव ने बताया कि निलेश ने इंडिया इंफो में शेयर एकाउंट खुलवाया था. उनके खाते में हर माह राशि भेजी जा रही थी. मार्च में राशि नहीं भेजी गयी. छानबीन में पता चला कि मार्च में उनके खाते में आने वाली 25 लाख रुपये की राशि किसी दूसरे डीमेट एकाउंट में ट्रांसफर कर दी गयी है. इसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया. जांच के क्रम में पता चला कि उक्त राशि जुगसलाई के अनुराधा के खाते में ट्रांसफर हुए हैं. कुछ घंटे बाद दूसरे एकाउंट में राशि ट्रांसफर कर ली गयी. उन्होंने बताया कि अनुराधा ने चार माह पूर्व कोलकाता में इंडिया इंफो शेयर कंपनी में अपना एकाउंट खुलवाया था.