होली में कटहल की कीमत पहुंची 50 के पार और मटन 550 के पार

जमशेदपुर : होली को लेकर लोगों में जहां उमंग है. वहीं बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारी के साथ सब्जियों के दामों भी वृद्धि हो गयी है. होली के अवसर पर जिनके घर में नॉनवेज नहीं बनता है, उनके घरों में कटहल की सब्जी बनती है. इसलिए कटहल के दाम भी बढ़ गये हैं. दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2018 6:58 AM

जमशेदपुर : होली को लेकर लोगों में जहां उमंग है. वहीं बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारी के साथ सब्जियों के दामों भी वृद्धि हो गयी है. होली के अवसर पर जिनके घर में नॉनवेज नहीं बनता है, उनके घरों में कटहल की सब्जी बनती है. इसलिए कटहल के दाम भी बढ़ गये हैं. दो दिन पहले कटहल जहां 40 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं अब 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. स्टेशन के सब्जी विक्रेता सुधीर साव ने बताया कि होली में कटहल की मांग बढ़ जाती है. खस्सी का मीट 550 रुपये किलो बाजार में मिल रहा है.

12 क्विंटल चिकेन व 6 क्विंटल मटन की होगी बिक्री : होली में लोग चिकेन व मटन खूब खाते हैं. इस बार होली शुक्रवार को है, जिसको देखते हुए विक्रेता अच्छी बिक्री का अनुमान लगा रहे हैं.

शहर में करीब 400 दुकानों पर मांस की बिक्री की जाती है. जिसमें 10 से 12 क्विंटल चिकेन व 5 से 6 क्विंटल मटन की बिक्री होने की संभावना है. बाजार में मटन 550 से 600 रुपये किलो, चिकेन देसी 300 से 340, पॉल्ट्री मुर्गा 110 से 130 किलो बिक रहा है. होली की खरीदारी करने के लिए लोग दो दिन पहले ही बाजार में उमड़ पडे हैं. लोग पर्व को लेकर कपड़ों के साथ-साथ रंग, अबीर और मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं.

होली को लेकर अस्पतालों को किया गया अलर्ट

जमशेदपुर. होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना को लेकर एमजीएम व सदर अस्पताल को अलर्ट किया गया है. दोनों अस्पतालों में दवाओं से लेकर डॉक्टरों को भी 24 घंटे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि इस दौरान अगर कोई मरीज इलाज कराने के लिए आता है, तो उसका इलाज किया जा सके.

सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी में सभी प्रकार की दवाअों के साथ ही बेड को सुरक्षित रखा गया है. एमजीएम में भी इमरजेंसी विभाग में सभी डॉक्टरों को उपस्थित रहने व आवश्यक दवाएं रखने तथा बेड खाली रखने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version