9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से बदल रहा है शहर, जमशेदपुर टाटा का आधार

बिष्टुपुर में मनाया गया टाटा समूह के संस्थापक का जन्मदिन, निकाली झांकियां, बोले रतन टाटा जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर तेजी से बदल रहा है तथा विकास की ओर अग्रसर है. यह बदलाव देख काफी अच्छा लगता है. यह बातें टाटा समूह के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा ने कहीं. श्री टाटा शनिवार को बिष्टुपुर स्थित पोस्टल […]

बिष्टुपुर में मनाया गया टाटा समूह के संस्थापक का जन्मदिन, निकाली झांकियां, बोले रतन टाटा

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर तेजी से बदल रहा है तथा विकास की ओर अग्रसर है. यह बदलाव देख काफी अच्छा लगता है. यह बातें टाटा समूह के एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा ने कहीं. श्री टाटा शनिवार को बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क स्थित जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उनके साथ टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, उनकी पत्नी ललिता चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
अंग्रेजी में अपने संबोधन के दौरान रतन टाटा ने कहा कि शहर आकर उन्हें काफी खुशी मिलती है.
अपने करियर के शुरुआती छह साल उन्होंने जमशेदपुर में ही बिताये थे. यहीं से जमशेदपुर और टाटा का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे संस्थापक व पूर्वज अपने पीछे जो मूल्य और आदर्श छोड़ गये हैं, उन्हें बचाये रखने की जरूरत है. हमें पूरा भरोसा है कि शहर आने वाले दिनों में टाटा स्टील के साथ तेजी से तरक्की करेगा और जनता टाटा स्टील और टाटा समूह का साथ देगी. वहीं दूसरी ओर टाटा कंपनी परिसर में आयोजित परेड के बाद रतन टाटा ने कहा कि वे जब जमशेदपुर आते हैं तो खुद को धन्य मानते है. श्री टाटा कंपनी परिसर में आयोजित परेड के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह उनकी कर्मभूमि है और यहीं से उन्होंने कंपनी में काम करने की शुरुआत की थी. टाटा स्टील के साथ समाज का ऐसा गठजोड़ है कि यह दूसरे देशों के लिए भी अनुकरणीय है.
उन्होंने बताया कि टाटा स्टील का भविष्य काफी उज्ज्वल है.यहां की यूनियन और शहरवासियों की बदौलत ही कंपनी आगे बढ़ रही है. जमशेदपुर को टाटा समूह कभी छोड़ नहीं सकता क्योंकि टाटा समूह का आधार यह जमशेदपुर ही है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि टाटा समूह से जुड़े हुए कर्मचारी, अधिकारी और सदस्यों ने जमशेदजी टाटा के मूल्यों को बनाये रखा हं, लेकिन यहां के शहरवासी भी उनके मूल्यों को आज भी आत्मसात कर काम कर रहे हैं और कंपनी को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनी से जुड़े होने पर उन्हें गर्व है.
पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि : कांग्रेस के पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने भी टाटा समूह के संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की. चेंबर ने दिया विकास का प्रस्ताव : बिष्टुपुर में आयोजित संस्थापक दिवस समारोह कई सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन से मुलाकात की. सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने शहर को आगे ले जाने के लिए और और निवेश करने की सलाह दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें