नायक की तरह हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास होली मनाने के लिए शहर पहुंचे थे. एक मार्च की शाम को उनका शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उनका सबसे पहले सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 6:37 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास होली मनाने के लिए शहर पहुंचे थे. एक मार्च की शाम को उनका शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उनका सबसे पहले सोनारी एयरपोर्ट पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो ने भी उनका स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट गेट से मुख्यमंत्री क्रिश्चन मैदान तक पैदल ही गये. इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिनंदन स्वीकारा.

इस मौके पर एयरपोर्ट पर खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, राजेश कुमार शुक्ला, रमेश हांसदा, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे. आदिवासी संस्कृति के साथ एयरपोर्ट पर स्वागत : आदिवासी संस्कृति के अनुसार सोनारी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. उनके पैर धोये गये. भाजपा नेता बारी मुर्मू के नेतृत्व में पूरी टीम ने उनका नाच-गाकर स्वागत किया. आदिवासी समुदाय के लोगों ने लोक नृत्य कर और मांदर की थाप पर नाच कर उनका स्वागत किया.

बस्ती विकास समिति ने भी किया स्वागत : बस्ती विकास समिति के लोगों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत खेमलाल चौधरी की अध्यक्षता में किया. इस मौके पर रामबाबू तिवारी, कमलेश सिंह, बोलटू सरकार, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version