जमशेदपुर : मौसम में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. हवा में आर्द्रता की मात्रा में तेजी से गिरावट हो रही है. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में आर्द्रता की मात्रा में पिछले 24 घंटी में नौ फीसदी की भारी कमी दर्ज की गयी है. तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है. जमशेदपुर सहित आसपास के इलाके में रविवार को हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिकतम 63 फीसदी तथा न्यूनतम 16 फीसदी रही. शनिवार को यह आंकड़ा अधिकतम 72 फीसदी तथा न्यूनतम 30 फीसदी रिकाॅर्ड किया गया.
शहर का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. शनिवार को तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान में कमी की संभावना जतायी गयी है. तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.