झारखंड : …अब ड्यूटी में नहीं निकल सकेंगे डॉक्टर…जानें

जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर नहीं निकल सकेंगे. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने डॉ एके लाल को यह जिम्मेदार दी है. अगर कोई डॉक्टर ड्यूटी में अस्पताल से गायब रहता है तो डॉ लाल इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देंगे और फिर ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:51 AM
जमशेदपुर : खासमहल स्थित सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त डॉक्टर ड्यूटी छोड़कर नहीं निकल सकेंगे. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने डॉ एके लाल को यह जिम्मेदार दी है. अगर कोई डॉक्टर ड्यूटी में अस्पताल से गायब रहता है तो डॉ लाल इसकी जानकारी सिविल सर्जन को देंगे और फिर ऐसे डॉक्टर पर कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि डॉक्टर के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गयी है.
जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
एमसीआइ की टीम के निरीक्षण को लेकर रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
उन्होंने पीएचसी में प्रसव केंद्र की स्थिति देखी. यहां मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. एमसीआइ की टीम एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही अर्बन क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version