रात 10 के बाद साउंड सिस्टम बजा तो मालिक पर कार्रवाई

मनोहरपुर में प्रशासन ने टेंट व साउंड सिस्टम के मालिकों संग की बैठक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने उठाये कदम मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम टेंट हाउस व साउंड सिस्टम के मालिकों की बैठक हुई. बैठक में आठ मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 4:04 AM

मनोहरपुर में प्रशासन ने टेंट व साउंड सिस्टम के मालिकों संग की बैठक

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने उठाये कदम
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू की अध्यक्षता में प्रखंड के तमाम टेंट हाउस व साउंड सिस्टम के मालिकों की बैठक हुई. बैठक में आठ मार्च से शुरू होने वाले मैट्रिक व इंटर परीक्षा के मद्देनजर शादी, पार्टी तथा विभिन्न प्रायोजनों में निर्धारित डेसीबल से ज्यादा साउंड में बाजा नहीं बजाने का निर्देश दिया गया. आवश्यक न हो तो साउंड सिस्टम के उपयोग से परहेज करने की बात भी कही गयी, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. इसके अलावा अन्य दिनों में भी निर्धारित डेसीबल से ज्यादा ध्वनि में साउंड सिस्टम नहीं बजाने की हिदायत दी गयी.
रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया है. दिन के वक्त निर्धारित डेसीबल से ज्यादा तथा रात के 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गयी. जिसके तहत साउंड सिस्टम जब्त कर मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचल निरीक्षक संजय सिंह, प्रकाश शाह, रंजीत विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, पवन मुंडारी, विश्वनाथ दास, हरीश महतो, भूषण महतो, हरिचरण बालमुचू समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version