आनंद विहार में चेन पुलिंग, एक धराया
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से रवाना हो रही संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. ट्रेन 12:50 बजे खुली थी, तभी चेन पुलिंग होने से आउटर पर रूक गयी. इससे प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर से प्लेटफॉर्म चार-पांच पर जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री आउटर […]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से रवाना हो रही संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोक दिया गया. ट्रेन 12:50 बजे खुली थी, तभी चेन पुलिंग होने से आउटर पर रूक गयी. इससे प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर से प्लेटफॉर्म चार-पांच पर जा रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यात्री आउटर पर खड़ी आनंद विहार एक्सप्रेस के पार करने की प्रतीक्षा करते रहे. लगभग पांच मिनट विलंब से दोपहर एक बजे वैक्यूम रिलीज कर ट्रेन रवाना किया गया.
इधर आरपीएफ जवानों ने चेन पुलिंग करने वाले एक युवक को पकड़ा. वहीं चार नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही टाटा-विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी खुलते ही चेन पुलिंग कर दी गयी. यात्रियों ने ट्रेन पर सवार नहीं हो पाने के कारण चेन पुलिंग की थी.
एक नंबर प्लेटफॉर्म लंबा होने से परेशान यात्री : टाटानगर स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफॉर्म लंबा होने से यात्री काफी परेशान है. एक नंबर से 2, 3, 4 व 5 नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को जाने के लिए काफी घूमना पड़ता है. पार्सल गेट की ओर से फुटओवर ब्रिज भी नहीं है. इस कारण यात्रियों को पैदल ही लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है, जबकि एक को छोड़ सभी प्लेटफॉर्म छोटे हैं.