86 बस्ती की सलामी और लगान की राशि प्रशासन ने तय की
जमशेदपुर 86 बस्ती में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 के पूर्व से बसे लोगों की लीज बंदोबस्ती के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार (रजिस्ट्री विभाग के सर्किलवार) सलामी अौर लगान की कितनी राशि लगेगी, यह तय कर लिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी रविवार को उपायुक्त को निर्देश दिया था कि सर्किलवार लीज […]
जमशेदपुर 86 बस्ती में सरकारी जमीन पर एक जनवरी 1985 के पूर्व से बसे लोगों की लीज बंदोबस्ती के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार (रजिस्ट्री विभाग के सर्किलवार) सलामी अौर लगान की कितनी राशि लगेगी, यह तय कर लिया है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी रविवार को उपायुक्त को निर्देश दिया था कि सर्किलवार लीज बंदोबस्ती के लिए सलामी अौर लगान की कितनी राशि लगेगी, इसे सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था. शहरी क्षेत्र में एक जनवरी 1985 के पूर्व से बसे लोगों को आवासीय उद्देश्य से अधिकतम 10 डिसमिल जमीन 30 साल के लीज बंदोबस्ती करने के सरकार के निर्णय अौर राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार तय किया गया है कि किसी क्षेत्र में एक डिसमिल जमीन की कीमत एक लाख रुपये है, तो उसकी सलामी की राशि 10 हजार (लगान का 20 गुणा) अौर प्रति वर्ष लगान पांच सौ रुपये (जमीन के वर्तमान बाजार मूल्य का 0. 5 प्रतिशत) लगेगा, अर्थात जिस एक डिसमिल जमीन की कीमत एक लाख रुपये है, तो उसकी सलामी की राशि 10 हजार रुपये, पांच सौ रुपये लगान के दर से तीस साल का 15 हजार रुपये (कुल 25 हजार) रुपये लीज बंदोबस्ती के लिए लगेगा. लगान की राशि एक मुश्त (15 हजार रुपये) या प्रति वर्ष भी जमा की जा सकेगी.
विभाग द्वारा 22 फरवरी को जारी संकल्प के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री विभाग से सर्किल वार जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य प्राप्त कर सर्किलवार (किस क्षेत्र में जमीन की वर्तमान बाजार मूल्य कितनी) प्रति डिसमिल जमीन के लिए कितनी सलामी अौर कितनी लगान की राशि लगेगी इसे तय कर लिया गया है. एक-दो दिनों में उसे अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर सार्वजनिक किया जायेगा, ताकि लोगों को यह जानकारी हो सके कि उनके क्षेत्र की जमीन की लीज बंदोबस्ती कराने के लिए कितनी राशि लगेगी.