बार काउंसिल का चुनाव 15 को, जमशेदपुर से 14 अधिवक्ता मैदान में
सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा मतदान जमशेदपुर : झारखंड राज्य बार कांउसिल का चुनाव 15 मार्च को निर्धारित है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रचार-प्रसार के साथ कोर्ट परिसर में भी चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशी अपना अधिकांश समय प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क में लगा […]
सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा मतदान
जमशेदपुर : झारखंड राज्य बार कांउसिल का चुनाव 15 मार्च को निर्धारित है. मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही प्रचार-प्रसार के साथ कोर्ट परिसर में भी चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशी अपना अधिकांश समय प्रचार-प्रसार व जनसंपर्क में लगा रहे है.
प्रत्याशियों के समर्थन में जूनियर अधिवक्ता भी पर्चा व दूसरे माध्यम से पुराना कोर्ट परिसर में प्रचार-प्रसार कर रहे. स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए 16 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई थी. स्टेट बार कांउसिल के वर्तमान वाइस चेयरमेन राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि राज्य से कुल 129 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें दो उम्मीदवार का नाम स्क्रूटनी में हटा दिया गया है. अब 127 उम्मीदवारों झारखंड राज्य बार कांउसिल का चुनाव लड़ेंगे. जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के 14 अधिवक्ता भी मैदान में हैं. 17 और 18 जनवरी को स्क्रूटनी के बाद 19 से 25 जनवरी तक नाम वापस लेने का काम पूरा हो चुका है. चुनाव के दौरान जिन अधिवक्ताओं का नाम वोटर लिस्ट में आयेगा वहीं मतदान कर पायेंगे.
25 पद के लिए हो रहा चुनाव. स्टेट बार काउंसिल का चुनाव 25 पदों के लिए होगा. इसमें 10 साल या उससे अधिक समय तक वकालत करने वाले अधिवक्ताओं के लिए 13 सीट आरक्षित है. शेष 12 सीट पर कोई अधिवक्ता नामांकन दाखिल कर सकता है. बुधवार को कई प्रत्याशी अपनी-अपनी टीम और पर्चा के साथ अधिवक्ताओं से मिलकर पक्ष में मतदान करने की अपील की.
जमशेदपुर कोर्ट में बनेंगे पांच बूथ, 1609 अधिवक्ता करेंगे मतदान
जमशेदपुर जिला कोर्ट परिसर में मतदान के लिए पांच बूथ बनाये जायेंगे. जमशेदपुर कोर्ट के कुल 1609 अधिवक्ता राज्य बार काउंसिल के चुनाव में मतदान करेंगे. 15 मार्च की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान केंद्र में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पाबंदी होगी. चुनाव प्रक्रिया को बतौर पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये अधिवक्ताओं की टीम ने पूरी करेगी.