पिता से धोखाधड़ी में अधिवक्ता पुत्र घर से किया गया गिरफ्तार
जमशेदपुर. पिता के साथ धोखाधड़ी कर रुपया एटीएम से निकाल लेने के मामले में वारंटी अधिवक्ता रजनीश विक्टर नाग को मानगो पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद मानगो पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में ले गयी, जहां अचानक रजनीश की तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद घाघीडीह जेल से डॉक्टर […]
जमशेदपुर. पिता के साथ धोखाधड़ी कर रुपया एटीएम से निकाल लेने के मामले में वारंटी अधिवक्ता रजनीश विक्टर नाग को मानगो पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद मानगो पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में ले गयी, जहां अचानक रजनीश की तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद घाघीडीह जेल से डॉक्टर बुलाकर उसकी जांच करायी गयी. जांच के दौरान उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर उसे मानगो पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. बताया जाता है कि अधिवक्ता ने अपने ही पिता कालीचरण नाग के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिये थे.
इसके बाद उस पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत भी रद्द कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल विक्टर नाग का इलाज पुलिस कस्टडी में किया जा रहा है. वहीं न्यायिक हिरासत में अधिवक्ता के जाने के बाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने एकजूट होकर हल्का विरोध भी किया.