टेल्को : दो क्वार्टर से ताला तोड़ लाखों की चोरी
मां से मिल लौटी, तो टूटी दिखी अलमारी, नौ लाख के जेवर चोरी जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के क्वार्टर नंबर के2-59 में मंगलवार को चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पीछे का दीवार फांद क्वार्टर में घुसे और लकड़ी के गेट का लॉक काट घर में प्रवेश किया. इसके बाद अलमारी […]
मां से मिल लौटी, तो टूटी दिखी अलमारी, नौ लाख के जेवर चोरी
जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी के क्वार्टर नंबर के2-59 में मंगलवार को चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर पीछे का दीवार फांद क्वार्टर में घुसे और लकड़ी के गेट का लॉक काट घर में प्रवेश किया.
इसके बाद अलमारी में रखे आठ लाख रुपये के गहने, लैपटॉप और 25 हजार रुपये चोरी कर मौके से फरार हो गये. घटना के बार में घर के मालिक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि वे दोपहर में करीब 1.40 बजे ड्यूटी के लिए टाटा मोटर्स चले गये थे. इसके कुछ देर के बाद उनकी पत्नी वीणा बच्चे को लेकर मायके ग्वाला बस्ती चली गयी. इसी बीच चोरों घटना को अंजाम दिया.
उन्होंने बताया कि जब शाम में छह बजे घर आयी और गेट खोलकर अंदर प्रवेश की तो उसे घटना के बारे में पता चला, फिर पत्नी ने उन्हें फोन किया. इसके बाद वे घर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि लॉक काटने के बाद चोर लोहे की रड से अलमीरा का पल्ला उखाड़ दिया चोरी की घटना को अंजाम दिया.