जमशेदपुर : भतीजे ने सिर कुचल की बुआ की हत्या

जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुडांग में हुडिंग मंडल (70) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. पुलिस को रात आठ बजे मामले की जानकारी हुई. पुलिस मौके पर पहुुंची और छानबीन के बाद हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे दुगई हेंब्रम को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:00 AM
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुडांग में हुडिंग मंडल (70) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार शाम करीब सात बजे की है. पुलिस को रात आठ बजे मामले की जानकारी हुई.
पुलिस मौके पर पहुुंची और छानबीन के बाद हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे दुगई हेंब्रम को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. दुगई मानसिक विक्षिप्त है. जिस पत्थर से महिला की हत्या की गयी, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है.
समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों की जानकारी पुलिस को नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, घटना के बाद गांव के सूरज महतो और भाजपा नेता पंकज सिंहा भी पहुंचे थे.
पिता के घर पर हुडिंग की हुई हत्या. गांव की मुनी हेम्ब्रम (आरोपी की मां) ने बताया कि मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य ईंट्ट भट्ठा में काम करने गये थे.
शाम साढ़े सात बजे लौटे तो देखा कि आंगन में हुडिंग लहुलुहान अवस्था में पड़ी है. शोरगुल करने पर अन्य लोग जुटे. गांव वालों से पता चला कि दुगई हेम्ब्रम ने हत्या की है और वह गांव में घूम रहा था. मुनी ने बताया कि हुडिंग घटनास्थल से 20 कदम की दूरी पर अपने पति रामचंद्र मंडल के साथ रहती थी. घटना के समय वह अपने पिता के घर आयी थी.

Next Article

Exit mobile version