साकची में आधी रात को हुई मारपीट, तीन घायल
दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े जमशेदपुर : पिछले एक सप्ताह से चल रहे दो गुटों के बीच आपसी विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. साकची गौशाला में रहने वाले रवि यादव के घर पर रात ग्यारह बजे कुम्हारपाड़ा के विक्की सिंह व प्रशांत ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. […]
दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े
जमशेदपुर : पिछले एक सप्ताह से चल रहे दो गुटों के बीच आपसी विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया. साकची गौशाला में रहने वाले रवि यादव के घर पर रात ग्यारह बजे कुम्हारपाड़ा के विक्की सिंह व प्रशांत ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आये रवि यादव के दोस्त रुपेश, शिबू समेत अन्य युवकों के साथ मारपीट हुई.
इसमें विक्की सिंह, प्रशांत और रुपेश गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों का एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना के बाद दोनों गुट के लोग साकची थाना पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से पुलिस के पास शिकायत नहीं की गयी है. इधर, रवि यादव की मां ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके छोटे बेटे के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसके कारण बदले की भावना में घटना को अंजाम दिया गया है.