एसएसपी, डीआइजी आैर डीजी से की लिखित शिकायत
चाकुलिया में आयकर अधिकारियाें के साथ बदसलूकी का मामलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
चाकुलिया में आयकर अधिकारियाें के साथ बदसलूकी का मामला
जमशेदपुर : आयकर अधिकारियाें की टीम के साथ मंगलवार काे चाकुलिया स्थित बैद्यनाथ शर्मा राइस मिल में मिल मालिक आैर स्थानीय लाेगाें द्वारा की गयी बदसलूकी की लिखित शिकायत प्रिसिंपल आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय ने एसएसपी अनूप बिरथरे से की है. इसके अलावा डीआइजी काेल्हान साकेत कुमार सिंह आैर डीजीपी डीके पांडेय से भी लिखित जानकारी दी है. चाकुलिया में आयकर विभाग के आइटीआे किशाेर प्रसाद आैर सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बैद्यनाथ शर्मा की राइस मिल में सर्वे के लिए पहुंची थी. उसी दाैरान मिल मालिक ने फाेन कर आसपास के लाेगों के अलावा कुछ राजनीतिक दल के लाेगाें काे बुला लिया.
इसके बाद टीम काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. टीम ने सर्वे का काम पूरा नहीं किया. इस मामले की जानकारी अधिकारियाें काे दी गयी. जिसके बाद उन्हें वापस लाैट जाने काे कहा गया. प्रिंसिपल आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय ने बताया कि वहां माैजूद लाेगाें ने साजिश के तहत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया है. सर्वे के लिए गये अधिकारियाें से उन्हाेंने व्यक्तिगत मामले की जानकारी ली. इसके बाद एक रिपाेर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए एसएसपी काे साैंपी. पीसीआइटी ने कहा कि पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी आैर विभाग उक्त व्यापारी के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा.