सिटी एसपी ने बात रिकॉर्ड करने के आरोप में बैंक मैनेजर को पकड़ा

परसुडीह थाना प्रभारी की बातें भी रिकॉर्ड करने का है आरोप जमशेदपुर. एसपी सिटी प्रभात कुमार के पास बुधवार को शिकायत करने पहुंचे एक बैंक के मैनेजर विश्वनाथ भगत को बातचीत रिकॉर्ड करने के आरोप में एसपी ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और मामले में कार्रवाई करने के लिए एसपी सिटी ने बिष्टुपुर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 8:52 AM
परसुडीह थाना प्रभारी की बातें भी रिकॉर्ड करने का है आरोप
जमशेदपुर. एसपी सिटी प्रभात कुमार के पास बुधवार को शिकायत करने पहुंचे एक बैंक के मैनेजर विश्वनाथ भगत को बातचीत रिकॉर्ड करने के आरोप में एसपी ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और मामले में कार्रवाई करने के लिए एसपी सिटी ने बिष्टुपुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.
पुलिस ने बैंक मैनेजर का फोन भी जब्त कर लिया है. तकनीकी सेल की टीम ने जांच में पाया है कि मैनेजर ने परसुडीह थानेदार के अलावा दो अन्य पुलिस अधिकारियों से हुई बातों को भी रिकॉर्ड कर रखा है.
विश्वनाथ भगत रांची के रहने वाले हैं और बिष्टुपुर में अकेले रहते हैं. उन्होंने दो महीने पहले परसुडीह थाना में एक निचले स्तर के कर्मचारी के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में वे बुधवार को एसपी सिटी से मिलने कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार इसी दौरान वे एसपी सिटी से आमने-सामने हो रही बातों को मोबाइल के जरिये रिकॉर्ड कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version