11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन पीएफ दावों का तत्काल निष्पादन

जमशेदपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के मानगो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह हाइटेक हो गया है. कार्यालय को पूरी तरह पेपरलेस करने के साथ सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है. क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त अशोक कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं काे यह जानकारी दी. अशोक कुमार ने बताया कि सभी नियोक्ताओं को […]

जमशेदपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के मानगो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह हाइटेक हो गया है. कार्यालय को पूरी तरह पेपरलेस करने के साथ सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया गया है. क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त अशोक कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं काे यह जानकारी दी.
अशोक कुमार ने बताया कि सभी नियोक्ताओं को कर्मचारियों का पीएफ खाता आधार से लिंक कराने को कहा गया है. इसके बाद पीएफ होल्डर अपना दावा प्रपत्र शत-प्रतिशत ऑनलाइन स्वयं जमा कर करेंगे. इपीएफओ ने खाताधारकों की पीएफ कटौती के नियमों में कुछ बदलाव भी किया है. इसमें 10 लाख से अधिक पीएफ की राशि का दावा प्रपत्र 19 एवं 5 लाख से अधिक का दावा प्रपत्र 10 सी में अनिवार्य रूप से ऑनलाइन ही स्‍वीकार किया जायेगा. ऐसे पीएफ खाताधारकों के यूएएन काे आधार एवं बैंक खाता से लिंक करना आवश्‍यक किया गया है. ऐसे दावा-प्रपत्र कार्यालय में स्‍वीकार नहीं किये जायेंगे. इपीएफओ ने जुलाई 2017 में ऑनलाइन दावा-प्रपत्र निष्पादन सेवा की शुुरुआत की थी.
इसके तहत अब तक कुल 1799 दावा-प्रपत्र कार्यालय को ऑनलाइन प्राप्‍त हुए हैं. आगामी दिनों में विभाग शत-प्रतिशत दावों का निष्पादन ऑनलाइन करेगा. श्री कुमार ने बताया कि ऑनलाइन मिलने वाले दावा-प्रपत्र को विभाग प्राथमिकता दे रहा है, उनका निष्पादन दावा प्राप्ति के दिन ही कर दिया जाता है. ऑनलाइन दावा प्रपत्र इपीएफओ को दो माध्‍यमों से भेजा जा सकता है. एक इंटरनेट से और दूसरा उमंग मोबाइल एप के माध्यम से.
आधार लिंक कराना आसान
जमशेदपुर. आधार लिंक प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. पीएफ आयुक्त ने बताया कि विभाग ने पूर्व में पीएफ खाताधारकों के खातों को एकीकृत करने के लिए ऑनलाइन व्‍यवस्‍था दी है एवं यह सुविधा मोबाइल एप के तहत भी उपलब्‍ध है. यदि किसी सदस्‍य का एक से अधिक पीएफ खाता है तो वह अपना यूएएन नंबर सक्रिय कर उसे आधार से लिंक कर इकेवाइसी के माध्यम से ओटीपी आधारित निराकरण कर सकते हैं ताकि उन्‍हें इपीएफओ के नियमों के तहत पूरा लाभ मिल सके.
कई नयी योजनाओं पर काम कर रहा है इपीएफओ
पीएफ कमिश्नर ने बताया कि संगठन को पेपर फ्री करने के लिए इ कोर्ट प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इसके तहत कुछ पुराने दस्तावेजों काे डिजिटलाइज कर सुरक्षित करने का काम चल रहा. कार्यालयों में इ-ऑफिस सॉफ्टवेयर लागू करने की दिशा में भी विभाग पहल कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें