जी टाउन ग्राउंड में इंडस्ट्रियल एक्सपो व गोपाल मैदान में स्वदेशी मेला आज से
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जी-टाउन मैदान में तीन दिवसीय इंडस्ट्रीयल एक्सपो (इन्डेक्सपो) का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस वर्ष इसमें 100 से भी ज्यादा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी गुरुवार को साकची स्थित होटल देज ऑनर्स में इंद्रौर इंफोलाइन के एमडी राजकुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में […]
जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित जी-टाउन मैदान में तीन दिवसीय इंडस्ट्रीयल एक्सपो (इन्डेक्सपो) का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. इस वर्ष इसमें 100 से भी ज्यादा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेस का प्रदर्शन करेगी.
यह जानकारी गुरुवार को साकची स्थित होटल देज ऑनर्स में इंद्रौर इंफोलाइन के एमडी राजकुमार अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में टाटा मोटर्स, हिताची, फेरोलाइट, क्रेनोइस्ट, गुडवेल इंडिया, नीयो टेलीटोनिक्स, पावर बेल्ट, रिलायंस फिल्टरटेक, सिंफोनी लिमिटेड, टेसा टेप्स, यूनिवर्सल टूल्स, वेंडट इंडिया आदि कंपनी अपने उत्पादों का प्रदर्शन लगायेगी. गत वर्ष एक्सपो मेें जमशेदपुर के अलावा आदित्यपुर इंडस्ट्रीज, रांची, बिष्टुपुर, कोलकाता समेत टाटा स्टील प्लांट के हजारों लोग देशभर से आये हुए थे.
इस वर्ष 400 किमी के दायरे के सभी छोटे-बड़े कंपनी से हजारों विजिटर के आने की संभावना है. इस एक्सपो की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विजिटर्स को इंडस्ट्रीयल ऑटोमेंशंस, मशीन टूल्स, बियरिंग, स्विचगियर, गियर्स, पंप, वेल्डिंग उपकरण, फार्मा, मशीनरीज, मटेरियल्स हेडलिंग एक्यूपमेंट, हैंड टूल्स, पावर टूल्स, कटिंग टूल्स, बिल्डिंग मटेरियल्स के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. प्रॉडक्ट्स को सामने से देखने व समझने का मौका मिलेगा. उद्योग की आवश्यकता के लिए अनेक मशीनें एवं टेक्नोलॉजी एक स्थान पर उपलब्ध होगी. इसमें 150 करोड़ से भी अधिक के व्यवसाय की उम्मीद है.
जमशेदपुर. भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में 9 से 16 मार्च तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला का उदघाटन शुक्रवार को होगा. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय एवं मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप शामिल होंगे.
गुरुवार को मेला संयोजक अशोक गोयल, स्वदेशी जागरण मंच के बंदेशंकर सिंह आदि ने बताया कि मेले में विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल सहित कुल 377 स्टॉल रहेंगे. इसमें हैंडीक्राफ्ट स्टॉल के साथ स्थानीय कंस्ट्रक्शन संस्थान, टाइल्स, फर्नीचर, सहारनपुर फर्नीचर की प्रदर्शनी एवं उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे.
मेले में सरकारी क्षेत्र से खादी ग्रामोद्योग आयोग, आयडा, मत्स्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टालों की भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. मेले में बच्चों के मनोरंजन लिए झूलों की व्यवस्था होगी तो स्वदेशी जागरण मंच देश के विकास के स्वदेशी मॉडल को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगायेगा. आयाेजकों ने बताया कि मेले में हर दिन विचार गोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 10 मार्च की संध्या 6.00 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.
अंतिम दिन मेले में दर्शकों के लिए खुला मंच भी रहेगा. मेले में प्रवेश नि:शुल्क होगा. मौके पर मनोज कुमार सिंह, जिला संयोजक अमित मिश्रा एवं मेला सहसंयोजक सुबोध श्रीवास्तव एवं राजकुमार साह आदि मौजूद थे.