केयू में 2011 से पहले के रजिस्ट्रेशन रद्द

कोल्हान विवि की परीक्षा समिति ने 24 घंटे पहले एक्सटेंशन के प्रस्ताव काे किया खारिज जमशेदपुर : कोल्हान विवि प्रशासन ने वर्ष 2011 सहित पूर्व के वर्षों के रजिस्ट्रेशन को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. विवि की परीक्षा समिति ने 24 घंटे पूर्व हुई बैठक में संबंधित प्रस्ताव को भविष्य में जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:41 AM
कोल्हान विवि की परीक्षा समिति ने 24 घंटे पहले एक्सटेंशन के प्रस्ताव काे किया खारिज
जमशेदपुर : कोल्हान विवि प्रशासन ने वर्ष 2011 सहित पूर्व के वर्षों के रजिस्ट्रेशन को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. विवि की परीक्षा समिति ने 24 घंटे पूर्व हुई बैठक में संबंधित प्रस्ताव को भविष्य में जारी रखने से इनकार कर दिया.
इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हंगामा हुआ. छात्र ने कहा कि इस बार कई छात्र ऐसे हैं, जिनका पंजीयन वर्ष 2009, वर्ष 2010, वर्ष 2011 में हुआ है.
पिछले कई वर्ष से फेल होने के कारण वह स्नातक व स्नातकोत्तर पास नहीं कर सके हैं. लिहाजा उन्हें एक बार फिर से एक मौका प्रदान किया जाये. आधार दिया गया कि इस वर्ष के बाद से पूरा सिलेबस परिवर्तित हो गया है. अगर इन छात्रों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया, तो इन्हें नये सिरे से दाखिला लेना होगा.
अखिल झारखंड छात्र संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को इस संबंध में अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य को दिया. इसके अलावा कई दूसरे विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गयी.
छात्र आजसू कोल्हान विवि अध्यक्ष हेमन्त पाठक ने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी, तो पांच अप्रैल से संगठन के कार्यकर्ता कॉलेज में आमरण अनशन करेंगे. इस मौके पर रंजन दास, राजेश महतो, संगीत बनर्जी, सोनी, मंगल, दामिनी, रूपा, निवेदिता आदि उपस्थित रहे.
विवि में पंजीकरण के छह वर्ष के अंदर डिग्री प्राप्त कर लेने का प्रावधान है. यूजीसी की नियमावली के अनुसार विवि की ओर से यह नियमावली तय की गई है. इसमें और एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव परीक्षा समिति की बैठक में रखा गया. इसे नियमों के अवलोकन के बाद स्वीकृति नहीं दी गई. लिहाजा वर्ष 2011 और इससे पूर्व के पंजीकरण वाले छात्रों को नये सिरे से दाखिला लेना होगा.
डॉ. पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विवि
वर्कर्स में पीजी की कक्षाएं शुरू करने की मांग
जमशेदपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वर्कर्स कॉलेज में उर्दू व अंग्रेजी विषयों में पीजी की पढ़ाई तुरंत शुरू करने की मांग की है. इसे लेकर सागर राय के नेतृत्व में शुक्रवार प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि कॉलेज में इन विषयों में पीजी की पढ़ाई होती थी जिसे बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version