टाटा लीज की बस्तियों में पहले लगे बंदोबस्ती कैंप

झाविमो ने उपायुक्त को पत्र सौंपकर भ्रम की स्थिति दूर करने का किया अनुरोध जमशेदपुर. केंद्रीय महासचिव अभय सिंह के नेतृत्व में झाविमो के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर लीज बंदोबस्ती कैंप पहले टाटा लीज के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:42 AM
झाविमो ने उपायुक्त को पत्र सौंपकर भ्रम की स्थिति दूर करने का किया अनुरोध
जमशेदपुर. केंद्रीय महासचिव अभय सिंह के नेतृत्व में झाविमो के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर लीज बंदोबस्ती कैंप पहले टाटा लीज के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में लगाने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि 20 फरवरी को कैबिनेट द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 1 जनवरी 1985 से पूर्व से शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बसे लोगों को दस डिसमिल तक जमीन 30 साल के लिए लीज बंदोबस्ती की जायेगी. अखबारों से पता चला है कि 15 दिन के अंदर कैंप लगा कर चिह्नित लोगों को लीज बंदोबस्ती प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
86 बस्ती में आधे से अधिक बस्तियां टाटा लीज के अंतर्गत फंसी हुई है जिसमें चंडीनगर, निर्मल नगर, विद्यापति नगर, लाल भट्ठा, कल्याण नगर, छाया नगर, बाबूडीह, लांग टॉम बस्ती, भक्ति नगर, कैलाश नगर, सरस्वती नगर, झारखंड बस्ती काशीडीह, इंदिरा नगर ह्यूम पाइप, बागुननगर का अंश, बिरसानगर जोन नंबर 11 का अंश, शांतिनगर, भुइयांडीह, हाड़गोदाम कदमा, पंचवटी नगर सोनारी समेत कई बस्तियां शामिल है.
झाविमो की मांग है कि प्रशासन लीज बंदोबस्ती का कैंप सबसे पहले इन बस्तियों में लगाये ताकि भ्रम की स्थिति दूर हो सके. झाविमो प्रतिनिधिमंडल में जटाशंकर पांडेय, महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह, शशि मिश्रा, राहुल सिंह, इमरान खान, ताराचंद्र कालिंदी, आलोक वाजपेयी आदि शामिल थे.