22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

टीएमएच की बिजली गुल, आइसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनों का हंगामा

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही. इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की भी बिजली जाने पर मरीज के परिजन परेशान हो गये. पूछने पर आइसीयू के डॉक्टरों ने कहा कि वह मरीजों की देखरेख कर रहे है और अगर ज्यादा परेशानी है, तो आप उन्हें डिस्चार्ज […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही. इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की भी बिजली जाने पर मरीज के परिजन परेशान हो गये. पूछने पर आइसीयू के डॉक्टरों ने कहा कि वह मरीजों की देखरेख कर रहे है और अगर ज्यादा परेशानी है, तो आप उन्हें डिस्चार्ज करा लें.
डॉक्टरों के यह कहने के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि जल्द ही बिजली की सप्लाई शुरू होने पर सब कुछ सामान्य हो गया. बिजली कटने के दौरान आपात बैकअप से जरूरी एरिया में बिजली सप्लाई जारी थी. लगभग एक घंटे बाद अधिकांश जगह बिजली आ गयी.
अचानक बिजली गुल होने से मरीज, उनके परिजन और अस्पताल प्रबंधन के लोग भी परेशान थे कि आखिर स्थिति से कैसे निबटा जाये. टीएमएच में शाम करीब छह बजे पूरे अस्पताल की बिजली गुल हो गयी. भीतर आने-जाने वाले रास्ते पर अंधेरा हो गया.
धीरे-धीरे लगभग आधे घंटे बाद अस्पताल में ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आइसीयू समेत कई वार्ड में भी अंधेरा हो गया. इसे लेकर मरीज व परिजन परेशान हो गये. बिजली गुल होते ही आपात स्थिति से निबटने की व्यवस्था शुरू कर ली गयी थी. आधे घंटे तक जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आइसीयू के डॉक्टरों के व्यवहार पर नाराजगी जतायी. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने आकर मामला शांत कराया.
तकनीकी कारणों से बिजली कटी थी
टीएमएच में तकनीकी कारणों से बिजली कट गई थी, जिसे समय पर सही कर लिया गया. इस दौरान कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन सब ठीक रहा. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
अमरेश सिन्हा, प्रवक्ता, टाटा स्टील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels