हां! उपेंद्र की हत्या के समय मैं कोर्ट गेट पर था
पटना से गिरफ्तार हरीश सिंह ने पूछताछ में कबूला अपना जुर्म, कहा सीतारामडेरा पुलिस ने हरीश को उपेंद्र हत्याकांड में भेजा जेल, रिमांड पर लेने की तैयारी जमशेदपुर : झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की हत्या में पटना से गिरफ्तार हरीश सिंह को सीतारामडेरा पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज […]
पटना से गिरफ्तार हरीश सिंह ने पूछताछ में कबूला अपना जुर्म, कहा
सीतारामडेरा पुलिस ने हरीश को उपेंद्र हत्याकांड में भेजा जेल, रिमांड पर लेने की तैयारी
जमशेदपुर : झामुमो नेता उपेंद्र सिंह की हत्या में पटना से गिरफ्तार हरीश सिंह को सीतारामडेरा पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में आवेदन देगी. पूछताछ में हरीश सिंह ने पुलिस को बताया है कि अखिलेश के कारोबार को नुकसान पहुंचाने और गिरोह के सदस्यों तक पुलिस को पहुंचाने का काम उपेंद्र सिंह कर रहे थे. बनारस में अखिलेश ने सुधीर दूबे, कन्हैया सिंह और उसे बुलाकर उपेंद्र सिंह की हत्या का प्लान बनाया.
हत्या की मॉनीटरिंग करने का काम उसे मिला. शूटर के रूप में विनोद सिंह उर्फ मोगली और गर्मनाला निवासी सोनू को उसने तैयार किया. उपेंद्र की हत्या के दिन (30 नवंबर 2016) वह ह्यूमपाइप कोर्ट परिसर के बाहर हथियार लेकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे था. कोर्ट के अंदर विनोद, सोनू, शिवा रेड्डी और संजय झोझो थे. शिवा रेड्डी ने विनोद और सोनू को बार भवन के पहले तल्ले में बैठे उपेंद्र सिंह को दिखाया और नीचे आकर खड़ा हो गया. कुछ देरी बाद गोलियों की आवाज आने पर शिवा और संजय ने उसे उपेंद्र का काम तमाम होने की जानकारी दी. इसके बाद वह वहां से फरार हो गया. वह मानगो होते हुए शहर से भाग निकला.
टोपी गैंग के नाम से चर्चित है हरीश
पटना से गिरफ्तार हरीश सिंह शहर के अपराध जगत में टोपी गैंग के नाम से चर्चित है. सिर के सामने का बाल उड़ा होने के कारण वह हमेशा टोपी पहनता है. उसके साथ जुड़े काशीडीह, देवनगर समेत अन्य स्थानों के सभी युवक भी टोपी पहनते हैं. इस कारण हरीश सिंह का गिरोह टोपी गैंग के रूप में जाना जाता है. उसके साथ काशीडीह, देवनगर, भुइयांडीह, बर्मामाइंस, जेम्को क्षेत्र के कई युवक जुड़े हुए हैं.