अपराधी टनटन सिंह व दंगा का आरोपी सुफियान धराये
जमशेदपुर : पुलिस ने रंगदारी व लूट के कई घटनाओं में वांछित आरोपी टनटन सिंह को मानगो बाजार के पकड़ी. पुलिस रिकाॅर्ड के अनुसार स्थानीय कोर्ट से टनटन सिंह के खिलाफ तीन कुर्की अौर वारंट जारी किया गया है. मानगो डिमना रोड समेत कई इलाके में अपराधी टनटन सिंह का अपराध में पुराना इतिहास है […]
जमशेदपुर : पुलिस ने रंगदारी व लूट के कई घटनाओं में वांछित आरोपी टनटन सिंह को मानगो बाजार के पकड़ी. पुलिस रिकाॅर्ड के अनुसार स्थानीय कोर्ट से टनटन सिंह के खिलाफ तीन कुर्की अौर वारंट जारी किया गया है. मानगो डिमना रोड समेत कई इलाके में अपराधी टनटन सिंह का अपराध में पुराना इतिहास है अौर वह परमजीत सिंह गिरोह का सदस्य है.
वह पिछले कई दिनों से मानगो के राहगीरों अौर मानगो पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था. टनटन काफी शातिर था अौर लूट की घटना को अंजाम देकर छुप जाता था. दूसरी और मानगो पुलिस ने गत वर्ष हुए मानगो दंगा में फरार चल रहे आरोपी सुफियान को मानगो मुंशी मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया है. सुफियान के खिलाफ मुंशी मुहल्ला में हुए उपद्रव का भी मामला दर्ज है. इसके अलावा मानगो पुलिस को पिछले दिनों मुंशी मुहल्ला में हुए एक विवाद के मामले में भी तलाश थी.