चौथे दिन मुखे ने तोड़ा आमरण अनशन, समर्थकों ने सीजीपीसी कार्यालय को 22 ताले में किया कैद

सीजीपीसी चुनाव विवाद. कमेटियों ने दिया मुखे को समर्थन, अब करेंगे क्रमिक अनशन जमशेदपुर :सीजीपीसी के प्रधान पद के चुनाव में स्क्रूटनी विवाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गुरमुख सिंह मुखे ने शुक्रवार को आमरण अनशन तोड़ दिया और कहा कि वे क्रमिक अनशन जारी रखेंगे. गुरमुख सिंह ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:48 AM
सीजीपीसी चुनाव विवाद. कमेटियों ने दिया मुखे को समर्थन, अब करेंगे क्रमिक अनशन
जमशेदपुर :सीजीपीसी के प्रधान पद के चुनाव में स्क्रूटनी विवाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गुरमुख सिंह मुखे ने शुक्रवार को आमरण अनशन तोड़ दिया और कहा कि वे क्रमिक अनशन जारी रखेंगे. गुरमुख सिंह ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की जांच को लेकर पिछले चार दिनों से अनशन कर रहे हैं.
शुक्रवार को सीजीपीसी कार्यालय के सामने शहर की कई गुरुद्वारा कमेटियां आैर धार्मिक संगठनाें की उपस्थिति में आयाेजित बैठक में सर्वसम्मति से आमरण अनशन ताेड़ने का फैसला लिया गया. गुरमुख सिंह मुखे काे टिनप्लेट के प्रधान सुरजीत सिंह सेम्मे आैर साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू ने जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया. इसके बाद 22 गुरुद्वारा कमेटियाें ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीजीपीसी कार्यालय में तालाबंदी कर दी. सभी कमेटियाें ने अपने-अपने नाम का ताला वहां यह कहते हुए जड़ दिया कि अब ताे प्रशासन काे जांच के लिए सामने आना ही हाेगा. मुखे काे चढ़ाया गया स्लाइन : चार दिनाें से चले आ रहे आमरण अनशन समाप्त करने के बाद डॉक्टराें ने गुरमुख सिंह मुखे की शारीरिक जांच की. उन्हें अधिक मात्रा में आहार नहीं लेने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें दाे बाेतल स्लाइन चढ़ाया गया.
सीजीपीसी कार्यालय में कमेटियों के नाम से लगे ताले
टिनप्लेट, कदमा, बिरसानगर, मनीफीट, बारीडीह, टुइलाडुंगरी, गाेलपहाड़ी, नामदा बस्ती, आजाद बस्ती-जेम्काे, ह्यूम पाइप, मानगाे, सरजामदा, रामदास भट्टा, कीताडीह, घाटशिला, मुसाबनी, सुंदरनगर, परसुडीह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा, झारखंड अल्पसंख्य सेवा दल ने सीजीपीसी कार्यालय में तालाबंदी की है.

Next Article

Exit mobile version