मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हरनेक सिंह : गुरमुख सिंह मुखे

जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि सीजीपीसी चुनाव समिति के स्वयंभू चेयरमैन हरनेक सिंह का यह बयान कि पुलिस के डर से मुखे ने अनशन ताेड़ा आैर फिर यह कहना कि मुखे को पुलिस का समर्थन हासिल है, काफी हास्यापद है. हरनेक सिंह काे अपनी गलतियाें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 4:14 AM

जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी गुरमुख सिंह मुखे ने कहा कि सीजीपीसी चुनाव समिति के स्वयंभू चेयरमैन हरनेक सिंह का यह बयान कि पुलिस के डर से मुखे ने अनशन ताेड़ा आैर फिर यह कहना कि मुखे को पुलिस का समर्थन हासिल है, काफी हास्यापद है. हरनेक सिंह काे अपनी गलतियाें का एहसास हाे चुका है, इसलिए वे अब मुद्दे काे भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. गुरमुख सिंह मुखे ने चुनाव विवाद में मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये फैसले की सराहना की है. उन्हाेंने कहा कि सीएम ने इस मामले काे समझा. विवाद आगे नहीं बढ़े, इसलिए उन्हाेंने इसका तुरंत समाधान निकालने काे कहा.

समाज के लाेगाें का कहना है कि जिम्मेदार लाेगाें के चूकने के कारण मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया. गुरमुख सिंह ने कहा कि जब यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आ गया है, ताे उन्हें पूर्ण विश्वास है कि न्याय हाेगा. संविधान के तहत चुनाव हाेगा, संगत काे अपना अधिकार प्रयाेग में लाने का माैका मिलेगा, जीत भले ही किसी की हाे, उनकी जाे मांग थी, उसे सुना गया. उन्हें न्याय मिला.

Next Article

Exit mobile version