profilePicture

वीमेंस की छात्रा से मोबाइल छीनने वाला युवक धराया

10 फरवरी को बिष्टुपुर अयप्पा मंदिर के पास छीना था मोबाइलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 4:17 AM

10 फरवरी को बिष्टुपुर अयप्पा मंदिर के पास छीना था मोबाइल

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज की छात्रा लक्ष्मी मार्डी से झपट्टा मार कर एक माह पूर्व मोबाइल छीन कर भागने वाले युवक को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन व युवक की बाइक को पुलिस ने बरामद कर ली है. गिरफ्तार युवक का नाम बादल हांसदा है. वह गम्हरिया का रहने वाला है. घटना के संबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि 10 फरवरी को बिष्टुपुर के अयप्पा मंदिर के पास लक्ष्मी पैदल जा रही थी.
वह मोबाइल फोन पर किसी से बात करने के लिए जैसे ही पर्स से निकाली. उसी दौरान हीरो होंडा बाइक (जेएच05बीए-5994) से पीछे से बादल आया और लक्ष्मी के हाथ से माेबाइल छीन कर फरार हो गया. लक्ष्मी ने बिष्टुपुर थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने मोबाइल फोन का नंबर लोकेशन के आधार पर युवक को पकड़ा. बादल ठेकेदारी में काम करता है और उसका कोई अापराधिक रिकाॅर्ड नहीं है.

Next Article

Exit mobile version