दो घंटे के अंतराल पर आ रही बिजली

जमशेदपुर : तेनुघाट बिजली उत्पादन की दोनों यूनिट ठप होने अौर ट्यूब खराब (लिंक) होने के कारण बिजली संकट गहरा गया है. खासकर मानगो समेत गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक मांग के विरुद्ध 60-65 फीसदी बिजली कटौती कर रोटेशन में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 5:18 AM

जमशेदपुर : तेनुघाट बिजली उत्पादन की दोनों यूनिट ठप होने अौर ट्यूब खराब (लिंक) होने के कारण बिजली संकट गहरा गया है. खासकर मानगो समेत गैर कंपनी इलाके में लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे तक मांग के विरुद्ध 60-65 फीसदी बिजली कटौती कर रोटेशन में बिजली आपूर्ति दूसरे स्रोत (सेंट्रल पुल) से की गयी.

गम्हरिया, गोलमुरी, चांडिल पावर ग्रिड से शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति शहर में की गयी. इससे मानगो जलापूर्ति अौर बिरसानगर में सुबह अौर शाम के समय में जलापूर्ति प्रभावित हुई. इसी तरह गोलमुरी पावर ग्रिड से बालीगुमा पावर ग्रिड को डेढ़-डेढ़ घंटे की शेडिंग (रुक-रुक कर) कर बिजली की आपूर्ति की गयी.

मानगो में डेढ़ घंटे के अंतराल पर बिजली कट : लोड शेडिंग के कारण मानगो में प्रत्येक डेढ़ घंटे के अंतराल पर बिजली की कटौती कर आपूर्ति की गयी. इसके लिए डिमना 1, आस्था अौर एनजीएम फीडर को चालू करके, तो डिमना 2, आजादनगर अौर पारडीह को बंद फिर डेढ़ घंटे बंद किया गया.

Next Article

Exit mobile version