नौकरी के नाम पर तीन लाख ठगने वाले को पुलिस को सौंपा
जमशेदपुर. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर गोलपहाड़ी की महिला कंचन देवी से तीन लाख रुपये ठगने के आरोपी को बागबेड़ा पुलिस ने छोड़ दिया है. महिला ने बीती रात सहयोगियों की मदद से ठगी के आरोपी बर्मामाइंस इस्ट प्लांट निवासी सौरभ मिश्रा को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा था. बागबेड़ा पुलिस […]
जमशेदपुर. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर गोलपहाड़ी की महिला कंचन देवी से तीन लाख रुपये ठगने के आरोपी को बागबेड़ा पुलिस ने छोड़ दिया है. महिला ने बीती रात सहयोगियों की मदद से ठगी के आरोपी बर्मामाइंस इस्ट प्लांट निवासी सौरभ मिश्रा को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा था. बागबेड़ा पुलिस ने रविवार तक कोई लिखित शिकायत नहीं दिये जाने पर उसे छोड़ दिया.
बागबेड़ा थाना प्रभारी रामयश प्रसाद के मुताबिक एक व्यक्ति को रात में लोगों ने पुलिस को सौंपा गया था. घायल होने के कारण उसे खासमहल सदर अस्पताल भेजा गया, वहां से देर रात उसे एमजीएम भेज दिया गया. रात भर सौरभ का इलाज एमजीएम अस्पताल में चला. इधर, एमजीएम अस्पताल में सौरभ के इलाज का कोई रिकार्ड नहीं है.
तीन लाख लिये थे सौरभ ने. स्टेशन में सौरभ के पकड़े जाने के बाद महिला कंचन देवी ने पुलिस को बताया कि सौरभ ने अपने को रेल अधिकारी बताते हुए जाल में फंसाया और उनके बेटे को नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये दो वर्ष पूर्व लिये, लेकिन नौकरी नहीं मिली. पिछले कुछ दिनों से परिवार के लोग सौरभ की तलाश कर रहे थे. बीती रात अचानक सौरभ टाटानगर स्टेशन के पास दिखाई दिया. इसके बाद महिला ने लोगों की मदद से सौरभ को पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी. बाद में आरपीएफ थानेदार ने पहुंचकर सौरभ को बचाया और उसे थाना ले गये, जहां से आरपीएफ ने उसे बागबेड़ा पुलिस को सौंप दिया.