पुलिस से परेशान युवक ने पीएम से मांगा न्याय

उपायुक्त के माध्यम से पीएम को भेजी फरियाद जमशेदपुर : मुसाबनी के बेनाशोल निवासी अप्पू अधिकारी ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है न्याय नहीं मिले, तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाये. उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर तीन अप्रैल से उपायुक्त कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 4:43 AM

उपायुक्त के माध्यम से पीएम को भेजी फरियाद

जमशेदपुर : मुसाबनी के बेनाशोल निवासी अप्पू अधिकारी ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है. उन्होंने लिखा है न्याय नहीं मिले, तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाये. उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर तीन अप्रैल से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 2012 से 2014 के बीच उन्हें तीन अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया अौर 21 मार्च 2015 को जेल भेज दिया गया. निर्दोष होने के बावजूद उन्हें 71 दिन जेल में रहना पड़ा. उनका विवाह 2014 में हुआ अौर एक साल के अंदर जेल जाने के कारण पत्नी के मन में उनके प्रति नाकारात्मक सोच बन गयी,
जिसके कारण आज भी परिवार में मधुर संबंध का कायम नहीं हो पाया. पिछले 10 साल से वह प्रशासन द्वारा दर्ज कराये झूठे मुकदमे का दर्द झेल रहा है. 2010 एवं 2012 में उन्होंने आमरण अनशन किया था अौर प्रशासन ने न्याय दिलाने का आदेश दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. इसके विपरीत कोर्ट से कुर्की जब्ती वारंट जारी हो गया, यह बात भी पुलिस ने छुपा कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version