Advertisement
बच्चों के लिए सीने में छुपा कर रखा था गहना, पोस्टमार्टम में पति को सौंपा गया
जमशेदपुर : सेना में कार्यरत सूबेदार राकेश सिंह यादव की पत्नी सुधा यादव ने आत्महत्या क्यों किया. इसके बारे में जानकारी नहीं मिली. लेकिन वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए आत्महत्या के पूर्व सीने में अपने पूरे सोने के गहने छुपा कर रख लिये थे. यह बातें मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस परिसर में सुधा […]
जमशेदपुर : सेना में कार्यरत सूबेदार राकेश सिंह यादव की पत्नी सुधा यादव ने आत्महत्या क्यों किया. इसके बारे में जानकारी नहीं मिली. लेकिन वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए आत्महत्या के पूर्व सीने में अपने पूरे सोने के गहने छुपा कर रख लिये थे.
यह बातें मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस परिसर में सुधा के परिजन कह रहे थे. मंगलवार को जब सुधा का शव पोस्टमार्टम करने के लिए लाया गया, तो उनके ब्लाउज से करीब तीन लाख रुपये के सोने के गहने मिले. गहना देखने के बाद पोस्टमार्टम विभाग के मनोज कुमार सिन्हा चकित रह गये. उन्होंने इसकी सूचना विभाग के डॉक्टरों को दी. सभी गहनाें को एकत्रित करके पति राकेश सिंह को सौंप दिया गया. सूबेदार राकेश सिंह कारगिल में पदस्थापित हैं.
जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पत्नी सुधा यादव ने आत्महत्या कर ली है, तो राकेश सिंह की यूनिट सीओ सौरभ सिंह ने उन्हें सेना के जहाज से दिल्ली भेजा. दिल्ली से उन्हें रांची हवाई अड्डा भेजवाया गया. जिसके बाद वह मंगलवार की सुबह जमशेदपुर आये.
पहले राकेश सिंह जमशेदपुर के सोनारी आर्मी कैंप स्थित 819 यूनिट में कैन्टीन इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. जब यूनिट जमशेदपुर से कारगिल गई, तो वह चले गये. लेकिन बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए परिवार को जमशेदपुर में ही छोड़ दिया था. राकेश सिंह के दो बेटे अंकित अौर अर्पित है. दोनों डीबीएमएस में पढ़ाई करते है. अंकित कक्षा 12वीं और अर्पित कक्षा सातवीं का छात्र है. गौरतलब है कि सुधा यादव ने 11 मार्च को अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.
पति हिरासत में
जमशेदपुर : टेल्को यूनियन ऑफिस के समीप रहने वाली आशा देवी को उसके पति गौतम कुमार ने दहेज के लिए मारपीट की और उसके नाखून उखाड़ दिये. मंगलवार को पीड़िता टेल्को थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तथा पति, सास और ससुर के खिलाफ टेल्को थाना में मारपीट करने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने काकेस दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने महिला को एमजीएम अस्पताल भेजवाया. साथ ही पति को हिरासत में ले लिया है.
पति मायके से पैसे की करता है मांग
आशा देवी ने बताया कि वह मूलत: पटना की रहने वाली है. टेल्को निवासी गौतम कुमार के साथ 2015 में उसकी शादी हुई थी. 9 महीना पहले उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से पति रुपये की मांग कर प्रताड़ित करने लगे. मायके से पैसा नहीं लाने पर ससुराल के लोग उसे कमरे में बंद कर मारते-पीटते थे. मंगलवार को इसी बात को लेकर पति ने मारपीट की. वह किसी तरह से दीवार फांद कर थाना पहुंची और पति के खिलाफ लिखित शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement