शहर का दूसरा बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जेम्को में
जमशेदपुर पूर्वी में साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बन रहा है प्लांट जमशेदपुर : शहर का दूसरा सबसे बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जेम्को में शुरू हो गया है. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बस्तियों में साफ पानी पहुुंचाने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है. इस प्लांट से 12 मिलियन लीटर रोजाना […]
जमशेदपुर पूर्वी में साफ पानी पहुंचाने के उद्देश्य से बन रहा है प्लांट
जमशेदपुर : शहर का दूसरा सबसे बड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण जेम्को में शुरू हो गया है. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बस्तियों में साफ पानी पहुुंचाने के लिए इसका निर्माण किया जा रहा है. इस प्लांट से 12 मिलियन लीटर रोजाना (एमएलडी) पानी सप्लाई करने लायक ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. अभी जुस्को के पास करीब 180 मिलियन लीटर रोजाना (एमएलडी) का साकची गंडक रोड के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है, जिससे शहर पानी आपूर्ति किया जाता है. इसके अलावा तार कंपनी व जेम्को कंपनी के पास दो एमएलडी की क्षमता का प्लांट है, जबकि टाटा मोटर्स व टिनप्लेट कंपनी के पास भी अपना ट्रीटमेंट प्लांट है, जिससे उनके इलाके में पानी की आपूर्ति की जा रही है.
नये वाटर कनेक्शन भी बस्तियों में दिये जायेंगे. जमशेदपुर पूर्वी में नये वाटर कनेक्शन भी बस्तियों में दिये जायेंगे. वर्तमान में करीब दो साल में जुस्को ने 6000 नये कनेक्शन दिये हैं, जिसके तहत लोगों को साफ पानी पहुंचाया जाये. इस ट्रीटमेंट प्लांट के बन जाने के बाद लोगों को वैद्य कनेक्शन पैसे लेकर दिये जायेंगे, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है.
पानी बचायें, हम लोग सेवा को दुरुस्त कर रहे हैं : एमडी
जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि पानी को बचाने की अभी जरूरत है. जमशेदपुर में सबसे ज्यादा पानी की खपत होता है. हम लोग सेवा को दुरुस्त कर रहे हैं, जिसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जेम्को में बनाया जा रहा है. इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.